शादी से पहले खुला राज! गर्लफ्रेंड पहुंची थाने, दूल्हा पहुंचा सलाखों के पीछे…

उज्जैन जिले के बड़नगर थाना क्षेत्र के पीरझलार गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है. यहां एक युवक की 15 अप्रैल को होने वाली शादी को लेकर तैयारियां जारी थी. कोई घर की सजावट करने में लगा हुआ था, तो कोई नई दुल्हन का स्वागत करने के नए-नए तरीके खोज रहा था. लेकिन इन सब के बीच इस शादी समारोह की खुशियां उस समय गायब हो गई जब एक युवती थाने पहुंच गई जिसने दूल्हे पर ही दुष्कर्म के आरोप लगा दिए.

Advertisement

बड़नगर थाने क्षेत्र के पीरझलार गांव में रहने वाले दीपक (21) के खिलाफ एक युवती ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर यह शिकायत दर्ज कराई है. इसमें युवती ने दीपक पर शादी का झांसा देकर कई शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं. दीपक स्कूल से लेकर कॉलेज तक साथ युवती के साथ ही पढ़ा था. यही कारण था कि वह उसके झांसे में आ गई. युवती को पूरा भरोसा था कि उसकी शादी दीपक के साथ ही होगी.

15 अप्रैल को होने थी शादी

हालांकि, इस पूरे मामले में उस समय बखेड़ा खड़ा हो गया जब दीपक के परिवार ने उसकी शादी किसी और लड़की से तय कर डाली और यह शादी आगामी 15 अप्रैल 2025 को होने वाली थी. युवती को जब इस बारे में जानकारी लगी तो उसने दीपक से मिलकर उसे ऐसा न करने की बात कही, लेकिन तब भी दीपक ने उसे झांसे में ही रखा था. शादी की तारीख धीरे-धीरे पास आने लगी. इस बार युवती ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया है.

पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा

युवती की शिकायत पर पुलिस ने दीपक के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था, लेकिन जब युवती ने बताया कि जिस समय दीपक ने उसके साथ सबसे पहले संबंध बनाए थे उस समय वह नाबालिग थी. इस मामले में पुलिस ने अब पॉक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ दी है. बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

शादी के कार्ड बांटने से नाराज थी युवती

युवती ने पुलिस को बताया है कि दीपक लगातार उसे शादी करने का झूठा दिलासा दे रहा था. जिस समय दीपक ने किसी अन्य लड़की से सगाई की थी तब उसने इस सगाई को उसकी मर्जी के खिलाफ बताते हुए युवती को समझाया था कि वह उसी से शादी करेगा, लेकिन दीपक की शादी की तारीख 15 अप्रैल पक्की होने पर उसके परिजन ने शादी की पत्रिकाएं छपवाकर बांटना शुरू कर दी. जिससे युवती नाराज हो गई. युवती को पूरा विश्वास हो गया था कि दीपक उसे झूठे दिलासे दे रहा है. बस इसी बात से नाराज होकर उसने थाने पहुंचकर उसके खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करवाया है.

Advertisements