संसद भवन की तर्ज पर बनेगी राम मंदिर की सुरक्षा दीवार, एक साल में होगा निर्माण पूरा

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने राम मंदिर परिसर की सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. अब संसद भवन की तर्ज पर राम मंदिर की सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी. यह दीवार लगभग 3400 मीटर लंबी होगी और अगले एक साल में इसके पूरा होने की संभावना जताई गई है.

Advertisement1

न्यास की टीम ने इस दीवार के निर्माण से पहले संसद भवन का भ्रमण किया था ताकि उसी मॉडल को ध्यान में रखते हुए योजना तैयार की जा सके. मणिरामदास की छावनी में हुई. न्यास की बैठक में मंदिर निर्माण की प्रगति, आय-व्यय का लेखा-जोखा और आगामी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई.

बैठक के बाद ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामकथा संग्रहालय में फिलहाल सिविल वर्क चल रहा है, जिसके बाद डिस्प्ले वर्क शुरू होगा. संग्रहालय में 20 गैलरी बनाई जा रही हैं. इनमें से एक हिस्से का निर्माण आईआईटी मद्रास की टीम 7डी तकनीक से कर रही है। संग्रहालय में रामायण की सभी मूल प्रतियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

उन्होंने बताया कि राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह की तारीख 25 नवंबर तय की गई है. यह कार्यक्रम भव्य स्तर पर आयोजित होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आयोजन प्राण प्रतिष्ठा समारोह से अलग होगा.

बैठक में ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी, मंदिर भवन निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, जगदगुरु विश्व प्रसन्न तीर्थ, डॉ. अनिल मिश्र, महंत दिनेंद्र दास, जगद्गुरु वासुदेवानंद सरस्वती, आमंत्रित सदस्य गोपाल राव, दिनेश चंद्र, पदेन सदस्य डीएम निखिल टीकाराम फुंडे सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे. वहीं, के. पराशरण (चेन्नई), युग पुरुष परमानंद (हरिद्वार) और प्रदेश सरकार की ओर से गृह सचिव गौरव दयाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े। हालांकि केंद्र सरकार के प्रतिनिधि प्रशांत लोखंडे बैठक में शामिल नहीं हो सके.

 

 

 

Advertisements
Advertisement