अलमारी से निकली नागिन, फिर किया यें काम…

उत्तर प्रदेश :  इटावा में एक घर के अंदर अचानक से जहरीला सांप निकल आया. जहरीला सांप निकल आने के बाद परिवार के लोग काफी डर गए और वन्य जीव विशेषयज्ञ आशीष त्रिपाठी को इसके बारे में जानकारी दी.

नागिन को देख सहम गया परिवार

इटावा जिले में फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्म नगर मोहल्ले में रणवीर सिंह सोनी के घर अलमारी के पीछे छिपी बैठी नागिन निकल आई. जिसके बाद पूरा परिवार दहशत में आ गया. नागिन को पकड़ने के लिए वन्य जीव विशेषज्ञ आशीष त्रिपाठी को सूचना दी गई.

सूचना मिलते ही आशीष त्रिपाठी मौके पर पहुंच गए जहां पर उन्होंने कड़े प्रयासों के बाद नागिन को पकड़ने का काम किया. तो वहीं जंगल में ले जाकर सुरक्षित नागिन को छोड़ा.

नागिन का किया गया रेस्क्यू

वन्यजीव विशेषज्ञ आशीष त्रिपाठी ने बताया कि यह घर के अंदर जहरीला सांप निकलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे जहां पर मेरे द्वारा जहरीले सांप को पकड़ने का काम किया गया.

मैं लोगों से अपील करता हूं कि अगर किसी की घर में कभी भी जहरीला सांप निकल आता है तो ऐसे में आप बिल्कुल ना घबराए और ना ही सांप को मारने की कोशिश करें.

अगर गलती से सांप आपको काट भी लेता है तो आप घरेलू उपाय मत अपने जल्द से जल्द नजदीकी जिला अस्पताल में पहुंचकर अपना इलाज कराएं. अक्सर देखा जाता रहा है कि घरेलू उपाय के दौरान लोगों की मौत तक हो जाती है. इन उपाय से आप लोग सावधान रहें और अस्पताल में पहुंचकर एंटी वेनम इंजेक्शन लगवाए.

Advertisements
Advertisement