डायबिटीज भारत समेत दुनिया भर में तेजी से फैल रही एक सामान्य लेकिन बेहद खतरनाक बीमारी है. इसकी भयावह होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये हार्ट डिसीस, हार्ट अटैक, स्ट्रोक और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों को पैदा करती है. 2008-2020 के एक सरकारी सर्वे में पाया गया कि भारत में करीब 11% आबादी डायबिटीज से पीड़ित है. यानी भारत की कुल जनसंख्या का इतना बड़ा हिस्सा डायबिटीज की चपेट में है और अगले 20 सालों में डायबिटीज पीड़ितों की यह संख्या करीब दोगुनी होने की उम्मीद है.
इस बीच डायबिटीज के पुरुषों पर पड़े वाले गंभीर प्रभावों को लेकर हुए एक वैश्विक अध्ययन में यह पाया गया है कि डायबिटीज पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (ED) यानी napunsakta का रिस्क पैदा करती है और उनकी सेक्शुअल हेल्थ को बर्बाद कर सकती है यानी एक तरह से उन्हें नपुंसक बना सकती है.
रिसर्च में किया गया ये दावा
इंग्लैंड स्थित बायोमेड सेंट्रल (बीएमसी) पब्लिक हेल्थ जर्नल में प्रकाशित एक हालिया अध्ययन में मधुमेह रोगियों में नपुंसकता के मौजूदा खतरे और इससे जुड़े जोखिम कारकों की जानकारी दी गई है. साथ ही बताया गया है कि दुनिया भर में डायबिटीज से पीड़ित 65.8 प्रतिशत पुरुष ED से जूझ रहे हैं.
इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानी नपुंसकता की स्थिति में पुरुषों के लिए यौन संबंध बनाना और यौन संतुष्टि पाना मुश्किल हो जाता है.
रिसर्च में बताया गया कि यह बीमारी बेहद खतरनाक और शरीर के अलग-अलग अंगों पर अलग तरह से असर करती है.
डायबिटीज कैसे नपुंसकता का रिस्क बढ़ाती है
इससे पहले हुई कई रिसर्च में भी यह बताया जा चुका है कि ईडी एक आदमी की शारीरिक, मानसिक और इमोशनल हेल्थ को प्रभावित करता है. इस प्रकार दुनिया भर में नपुंसकता के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन विभिन्न कारकों की जांच करना जरूरी है जो किसी व्यक्ति में इस जोखिम को बढ़ाते हैं. उदाहरण के लिए नपुंसकता के बढ़ते मामले कई पुरानी बीमारियों से जुड़े हुए हैं जिनमें हृदय रोग (सीवीडी), डायबिटीज मेलिटस (डीएम) और अवसाद शामिल हैं.
ऐसे बढ़ता है ईडी का रिस्क
डायबिटीज में हाई ब्लड शुगर का लेवल एंडोथेलियल डिसफंक्शन का कारण बन सकता है जो रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाता है. इसके अलावा क्रॉनिक डायबिटीज के कारण ऑक्सिडेटिव तनाव से शरीर को हुए नुकसान और न्यूरोपैथी भी नपुंसकता को उत्पन्न करती है. ये सभी कंडीशन एकसाथ मिलकर इरेक्शन की प्रक्रिया पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं.
डायबिटीज से बढ़ता है रिस्क
डायबिटीज दो प्रकार की तंत्रिका क्षति (peripheral और autonomic nerve damage/नर्व डैमेज) का भी कारण बनती है और ये भी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या को बढ़ाता है. peripheral नर्व डैमेज में लिंग और मस्तिष्क के बीच काम करने वाले सिग्नल डिस्टर्ब हो जाते हैं जिससे शरीर को उत्तेजित होने में कठिनाई होती है. यह स्थिति लिंग में रक्त के प्रवाह को बाधित करती है जिससे इरेक्शन में दिक्कत पैदा होने लगती है.
रिसर्च में मिले चौंकाने वाले नतीजे
इस मौजूदा स्टडी में यह भी पता लगाने की कोशिश की गई कि ये बीमारी दुनिया भर में कितनी फैली हुई है, इसके लिए डायबिटीज से पीड़ित 1 लाख 8 हजार 30 पुरुषों को शामिल किया गया था. इस रिसर्च के लिए AMSTAR 2 क्वालिटी एसेसमेंट टूल का उपयोग किया गया था और इस दौरान 65.8% डायबिटिक पुरुष नपुंसकता से पीड़ित पाए गए.
स्टडी में पाया गया कि डायबिटीज से पीड़ित पुरुषों में नपुंसकता होने का खतरा बहुत अधिक है. मौजूदा अनुमानों के अनुसार, मधुमेह से पीड़ित 66% पुरुष नपुंसकता से प्रभावित हैं. इसलिए इस बीमारी के बारे में जागरुकता बढ़ाना और इस पर चर्चा करने के बड़े पैमाने पर हेल्थ स्कीम्स बनाने और मौजूदा नीतियों में सुधार करना जरूरी है जिससे समय रहते इसका पता लगाने, इलाज करने और इससे बचने की दिशा में काम किया जा सके.