उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती में अवैध और सरकारी जमीनों पर बने हुए मकानों पर एक बार फिर बुलडोजर कार्रवाई का खतरा मंडराने लगा है.बीते दिनों लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने करीब दो दर्जन दुकानों को चिन्हित कर उन पर नोटिस चस्पा की है.वहीं संबंधित दुकानदारों को 2 दिन में लीगल कागज़ों को दिखाने के लिए अपने कार्यालय बुलाया है.बताया जा रहा है कि जिनके पास कागज़ात नहीं है उनको तुरंत मकान और दुकान खाली करने की चेतावनी दी है। लोक निर्माण विभाग के इस एक्शन के बाद जिला मुख्यालय पर हड़कंप मच गया है.
पीडब्ल्यूडी ने बताई अपनी जमीन
दरअसल जिले के मुख्यालय भिनगा में एक फिर बुलडोजर कार्रवाई के भय से लोगों का दिल दहला हुआ है.अभी तक सिर्फ अवैध रूप से बने मदरसों और मज़ारों पर बुलडोजर कार्रवाई हो रही थी,वहीं अब सरकारी जमीनों पर बने अवैध मकान और दुकान भी बुलडोजर कार्रवाई की ज़द में आ गये हैं.जिला मुख्यालय के ईदगाह चौराहा से पुरानी तहसील के आगे तक कई दुकानों को पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपनी आधिकारिक जमीन बताया है और उन्हें खाली करने का दूसरी बार नोटिस जारी किया है.
कई दशकों से हैं उनकी दुकान, अब गहराने लगा रोजी-रोटी का संकट
इन दुकानों और मकान में रहने वाले लोगों का कहना है कि उनकी कई पीढ़ियां बीत गई, जब से यह मकान और दुकान बने हैं.वहीं दूसरी बार चस्पा की गई नोटिस में चार और पांच अगस्त 2025 को सुबह 10:00 बजे से 1:00 तक अपने कागजात के साथ प्रस्तुत होने का निर्देश दिया गया है, वही इस अवधि के बाद कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.