थाने के अंदर फिल्मी गानों पर थानेदार ने ही बनाई Reel, वायरल हुआ वीडियो… अब एक्शन की तैयारी

मध्य प्रदेश के रीवा में महिला थानेदार का थाने के अंदर रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से एक फिर से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी पुलिसकर्मी का रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हो. इससे पहले भी एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर खुद आलाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की थी. वहीं अब एक फिर महिला थानेदार का वीडियो वायरल होने पर सवाल उठ रहे हैं

Advertisement

रीवा में पुलिसकर्मियों को रील बनाने का इन दिनों जुनून सा चढ़ा हुआ है. पुलिस कर्मियों द्वारा रील बनाने और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करने के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. रीवा में एक बार फिर एक महिला थानेदार का थाने के अंदर फिल्मी गाने पर रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद अब देशभक्ति और जन सेवा के लिए पहचानी जाने वाली खाकी वर्दी पर लोग सवालिया निशान खड़े कर रहे है.

Ads

दअरसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो रीवा जिले के सगरा थाने में पदस्थ थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा का है, जो सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहती है. थाना प्रभारी ने थाने के अंदर अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित फिल्म स्टार आरजू मूवी के रोमांटिक गाने ”तेरे दिल में हम आ गए..झूठा” पर वीडियो बनाया है. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है, और लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

कार्रवाई की उठ रही मांग

हालांकि इसके पहले भी एक महिला आरक्षी ने भोजपुरी गानों पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. हालांकि एक बार फिर महिला थानेदार का रील वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. अब देखना होगा की पुलिस के आला अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं.

Advertisements