Vayam Bharat

पांच लाख की सुपारी लेकर मर्डर करने पन्ना पहुंचा था शूटर, पुलिस ने वारदात से पहले दबोचा

मध्यप्रदेश : आम तौर पर पुलिस घटना के बाद ही एक्शन में आती है लेकिन मध्यप्रदेश की पन्ना पुलिस ने एक शूटर को वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.इस शूटर के पास से पुलिस ने 1 आटोमैटिक पिस्टल, 315 बोर के 2 देशी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस व बाइक भी जप्त की है.

Advertisement

दरअसल पन्ना के कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पन्ना में किसी व्यक्ति की हत्या करने की नियत से सतना तरफ से पल्सर मोटर साइकिल से पन्ना आ रहा है.तत्काल थाना कोतवाली पन्ना एवं पुलिस सायबर सेल पन्ना की संयुक्त पुलिस टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु सतना रोड तरफ रवाना किया गया.कुछ समय बाद सतना तरफ से एक पल्सर मोटर साइकिल आती हुई दिखी.

मोटर साइकिल चालक ने जैसे ही पुलिस टीम को जनवार मोड़ के पास देखा वह तुरन्त अपनी मोटर साइकिल सतना तरफ वापस मोड़ने लगा.पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर उक्त मोटरसाइकिल चालक को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूँछताछ की गई, व्यक्ति द्वारा बताया गया कि 02 अन्य लोगों द्वारा मुझे 05 लाख रूपये का लालच देकर एक पल्सर मोटर साइकिल व 1 पिस्टल, 2 कट्टा एवं 12 कारतूस देकर पन्ना में किसी अज्ञात व्यक्ति को शूट करने के लिये भेजा है.

दोनों ने कहा था कि हम कल पन्ना में मिलेगें वहीं बतायेगें पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 01 अवैध पिस्टल, दो 315 बोर के अवैध कट्टे, 12 जिन्दा कारतूस, 01 काला बैग एवं एक पल्सर मोटर साइकिल जप्त कर आरोपी नीलेश उर्फ सत्यम उर्फ नेहाल उम्र 23 साल निवासी ग्राम सिजहनी थाना बड़वारा जिला कटनी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 975/24 धारा 318(4), 338, 340(2), 61(2), 49, 317(2), बीएनएस 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.

मामले के दो अन्य आरोपियों दीपू उर्फ दीपेन्द्र यादव निवासी बीना सागर जिला सागर व विजय यादव निवासी जगात चैकी पन्ना को गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस कर रही है.

Advertisements