मुजफ्फरपुर में गर्लफ्रेंड से मिलने गया था शूटर… कमरे में घुसे बदमाश और गोलियों से भूना डाला

बिहार के मुजफ्फरपुर के मेडिकल फोर लेन स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी में घुसकर शूटर अजीत राय की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मेडिकल फोर लेन अजीत राय अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके किराए के कमरे पर गया था. बाइक सवार अपराधियों ने उसका पीछा किया और कमरे में घुसकर उसको गोलियों से भून दिया. सीने और पेट में चार गोलियां लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई.

Advertisement1

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते फरार हो गए. पुलिस ने मौके से कई खोखे और कारतूस बरामद किए हैं. घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतक की गाड़ी लगी थी. सूचना मिलने के बाद मौके डीएसपी विनीता सिन्हा दल बल के साथ पहुंची और छानबीन की. एफएसएल की टीम को बुलाया गया. मामले में मकान मालिक और गर्लफ्रेंड को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

पुलिस को हत्या के पीछे है ये आशंका

बताया जा रहा है कि घटना के समय अजित घर में अकेला था. उसकी गर्लफ्रेंड खाना लाने बाहर गई थी. जब वो खाना लेकर लौटी तो देखा कि अजित कमरे में बेड पर खून से लथपथ मृत पड़ा था. पुलिस ने तीन मोबाइल जब्त किए हैं दुश्मनी और गैंगवार में अजीत हत्या की आशंका जताई जा रही है. अजीत चुन्नू ठाकुर गैंग का शूटर भी रह चुका है. मृतक अजीत सीतामढ़ी के गौस नगर का रहने वाला था.

पुलिस रिकॉर्ड में अजीत राय हिस्ट्रीशीटर

अजीत का अहियापुर के जियालाल चौक पर भी मकान है, लेकिन पुलिस की दबिश के कारण वो डॉक्टर्स कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था. हत्या की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. अजीत राय हिस्ट्रीशीटर है. उसपर झारखंड के अलावा उत्तर बिहार के कई जिलों में लूट, रंगदारी और बमबारी के कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. डीएसपी विनीता सिन्हा ने बताया कि अजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

डीएसपी ने बताया कि वह अपनी एक महिला मित्र के साथ किराए के मकान में रहता था. अपराधियों ने उसको कमरे के अंदर घुसकर गोली मारी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहा हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement