‘पाताल लोक’ की शूटिंग लोकेशन है बेहद खूबसूरत, घूमने के लिए जरूर बनाएं प्लान!

पाताल लोक 2 वेब सीरीज 17 जनवरी 2025 को रिलीज हो चुकी है. इसके पहले सीजन ने दर्शकों को दिल को जीत लिया था. पाताल लोक सीजन 2 वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों में इस सीरीज को लेकर अलग ही उत्साह है. वेब सीरिज की कहानी के साथ ही एक्टिंग ने लोगों का दिल को जीत लिया है. रिलीज होने के बाद से ही फिल्म की शूटिंग की लोकेशन काफी दिनों से चर्चाओं में बनी हुई है.

Advertisement

आज इस आर्टिकल में हम आपको इस वेब सीरीज की लोकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं. आप यहां अपने पार्टनर और परिवार के साथ घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. इसी के साथ ही आपको यहां जाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. इस बारे में भी आपको बताएंगे. आइए जानते हैं कहां हुई है इस फिल्म की लोकेशन.

दार्जिलिंग

पाताल लोक सीजन 2 में नजर आ रही जगह दार्जिलिंग है. यहां गोपालधारा चाय बागानों की सड़कों की लोकेशन नजर आ रही है. ये रोड टू गोपालधारा एक खूबसूरत पहाड़ी रास्ता है, जो चारों तरफ से चाय के बागानों की हरियाली से घिरा हुआ है. नेचुर लवर और फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है. शहर की भागदौड़ से दूर अपने पार्टनर के साथ आप यहां घूमने के लिए जा सकते हैं.

दार्जिलिंग घूमने का सही समय मार्च से जून और सितंबर से नवंबर तक का है. मार्च से जून के महीने के दौरान यहां गर्मी ज्यादा नहीं होती है और तापमान 25 डिग्री तक रहता है. साथ ही ठंडी हवाएं चलती हैं. वहीं सितंबर से नवंबर के बीच भी दार्जिलिंग घूमने का अच्छा समय है. इस समय यहां का तापमान नॉर्मल और वातावरण साफ रहता है.

नागालैंड

फिल्म में अच्छे नजारे दिखाने के लिए फिल्म की शूटिंग अलग-अलग खूबसूरत जगहों पर हुई है. इस फिल्म की शूटिंग नागालैंड के कोहिमा में भी हुई है. ये नागालैंड की राजधानी है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता मन को मोह लेने वाली है. अगर आप यहां घूमने का प्लान बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो नेचर लवर के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट रहेगी. जहां पर दीमापुर, कोहिमा, मोकोचुंग, मोन, तौफेमा गांव, शांगन्यू गांव और जुकू घाटी जैसी जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं.

नागालैंड में घूमने का सही समय

नागालैंड घूमने का सही समय अक्टूबर से मई के बीच का है. इस दौरान यहां पर चारों तरफ हरियाली दिखाई देती हैं और यहां की प्राकृतिक सुंदर अद्भुत होती हैं. नागालैंड घूमने के लिए इनर लाइन परमिट की जरूरत होती है.

यहां घूमने जाते समय ट्रेकिंग जूते पहन कर जाना ज्यादा सही रहेगा. साथ ही ट्रैक पर जाने से पहले अपनी जरूरत का सामान जैसे कि पानी, नाश्ता, टॉर्च और मेडिकल कीट जरूर साथ में लेकर जाएं.

जिन लोगों को मेडिकल कंडीशन जैसे कि हाई बीपी और सांस से जुड़ी समस्या या सेहत से जुड़ी कोई दूसरी समस्या है तो अपने डॉक्टर से सलाह लें. क्योंकि ट्रैकिंग के दौरान सांस लेना में दिक्कत जैसी समस्या हो सकती है. ऐसे में ट्रैकिंग करने से बचें.

Advertisements