देवास। डिस्काउंट में शराब मांगने की बात को लेकर बस स्टैंड के समीप स्थित शराब दुकान पर गुरुवार रात को एक दर्जन से अधिक लोगों ने शराब दुकान के कर्मचारियों पर सरिया, लकड़ी, बोतल से जानलेवा हमला कर दिया।
दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की गई इसमें कुछ कर्मचारी घायल हो गए, जिसमें से एक को गंभीर चोट लगी है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। मामले में कोतवाली थाने में एक दर्जन नामजद आरोपितों पर केस दर्ज किया गया है।
वहीं इस घटना के बाद जिला अस्पताल में भी जमकर बवाल हुआ घायलों के उपचार के दौरान इमरजेंसी वार्ड में लोगों की भीड़ घुस गई और डॉक्टर व स्टाफ के साथ अभद्रता व भर्ती मरीज के साथ मारपीट की गई। इस मामले में ड्यूटी डॉक्टर ने कोतवाली थाने में अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करवाया है।
इन पर दर्ज किया गया केस
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराब दुकान के कर्मचारी ऋषभ गुर्जर निवासी ग्राम बमरौली जिला मुरैना की रिपोर्ट पर आरोपित भीम घारू, कान्हा यादव, हेमंत घारू, बिट्टू घारू, वासु घारू, भूरा कुरेशी, लड्डू, गौतम नाथ, अंशु चौहान, जीशान ठाकुर पंकज ठाकुर, नितिन जाधव व अन्य आरोपितों पर केस दर्ज किया गया है।
अस्पताल में विवाद करने वालों पर भी केस
वहीं दूसरे मामले में जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर सीएम गुप्ता ने अज्ञात लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा व अन्य धाराओं में केस दर्ज करवाया है। कोतवाली थाना टीआई श्यामचंद शर्मा ने बताया कई आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है। कुछ की तलाश में टीम लगी हुई है।