ज्वेलर की बहन, भाई को राखी बांधने पहुंची तो सामने 2 लाश पड़ी थी। एक लाश भाई की थी, दूसरी भाभी की। यह देख उसके होश उड़ गए। शवों के पास में जहर की शीशी पड़ी थी। इससे आशंका जताई जा रही है कि पति-पत्नी ने सुसाइड किया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। मामला पाली से करीब 40 किमी दूर सोजत सिटी इलाके का है।
घर पर नहीं मिले थे
सोजत सिटी थाना प्रभारी देवीदान चारण ने बताया- मरुधर केसरी कॉलोनी के रहने वाले राजेंद्र सोनी (56) और उनकी पत्नी राधा (46) अपने बेटे के साथ रहते थे। इकलौती बेटी चारूल की शादी हो चुकी है।
बेटा आर्यन (आर्य) बीटेक कर रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। सोजत में सब्जी मंडी इलाके में मैना ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। सोजत-जोधपुर स्टेट हाईवे पर लुण्डावास गांव की सरहद में राजेंद्र का फार्म हाउस है। शनिवार को दोनों के शव फार्म हाउस में मिले हैं।
पोस्टमॉर्टम से होगा मौत का खुलासा
राजेंद्र सोनी की बहन अपने बेटे के साथ राखी बांधने जोजावर से सोजत आई थीं। घर पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि भाई व भाभी अपने लुण्डावास स्थित फार्म हाउस गए हैं। घर से फार्म हाउस की दूरी करीब 10 किमी है। बहन फार्म हाउस पहुंचीं। यहां भाई-भाभी के शव मिले। पास में जहर की शीशी भी मिली है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कोई जहरीला पदार्थ खाने से उसकी मौत हुई।