बरेली : शाहजहांपुर जिले से संरक्षित पशु का मांस बरेली ला रहे तस्करों की पोल तब खुली जब उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया. इस दौरान पीछे से आई बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे बोरियां सड़क पर गिर गई इनमें से एक बोरी फटने से मांस हाईवे पर बिखर गया. राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर एक तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गया जबकि पुलिस ने दूसरे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रहबर खान निवासी मिल्कीपुर मीरानपुर कटरा जिला शाहजहांपुर बताया उसने पुलिस को बताया कि उसका साथी शावेज निवासी खैरपुर शाहजहांपुर फरार हो गया है उन्होंने तीसरे साथी कल्लू पुत्र यूनुस निवासी रजपुरा मदनापुर जिला शाहजहांपुर के साथ मिलकर मदनापुर नहर की पटरी के पास झाड़ियां में संरक्षित पशु का कटान किया मांस को बोरी में भरकर बरेली के सैलानी इलाके में एक ग्राहक को बेचने जा रहे थे.
पुलिस ने मौके से दो बोरियों भरा करीब एक कुंटल मांस बरामद किया. पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश सक्सेना को बुलाकर मांस का सैंपल सील किया गया है और मांस को गड्ढे खोदकर जमीन में दबा दिया गया. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि मांस किसको सप्लाई किया जाना था और इसकी तस्करी में कौन-कौन शामिल है.