Vayam Bharat

मरवाही में लकड़ी तस्कर सक्रिय, ट्रैक्टर की ट्राली पलटने से लकड़ी से भरी ट्रॉली छोड़ तस्कर हुए फरार

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से अंतर्जिला और अंतरराज्यीय स्तर पर लकड़ी तस्करी धड़ल्ले से जारी है यहां वन और राजस्व भूमि पर लगे पेड़ों को काटा जा रहा और दोनो विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहे जिससे तस्करों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मरवाही रेंज का है जहा बेशकीमती खम्हार की लकड़ियों से भरी एक ट्रैक्टर देर रात टायर फटने से ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई जिसमे 8 नग कच्चे व मोटे लकड़ियों समेत पेड़ के अन्य हिस्से ट्रैक्टर में लदे थे.

Advertisement

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने के बाद लकड़ियों से भरा ट्रॉली छोड़ ट्रैक्टर का इंजन लेकर तस्कर भाग निकले. पड़ोसी जिले बैकुंठपुर के जरौंधा की ओर से मरवाही पेंड्रा की ओर बेशकीमती लकड़ी ले जाई जा रही थी और ग्राम मगुरदा के कबाड़ गोदाम के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से जंगलों में बेशकीमती पेड़ों की कटाई होने का खुलासा हुआ है. वही मामला सामने आने के बाद अब डीएफओ रौनक गोयल के निर्देश पर वन विभाग जांच में जुटी हुई है.

Advertisements