सावन में गलती से मर गया था सांप, नाग पंचमी पर रात को अचानक निकली नागिन, फिर… लोग बोले- बदला लेने आई है

आपने कई ऐसी फिल्में देखी होंगी जिसमें नागिन अपने नाग की मौत का बदला लेने आती है. उत्तर प्रदेश के एटा में तो सच में ही ऐसा देखने को मिला. यहां सावन के महीने में एक परिवार के कुछ सदस्यों की गलती से नाग की मौत हो गई. उन्होंने जानबूझकर नाग को नहीं मारा था. मगर नाग पंचमी के दिन उन्हीं के घर पर नागिन निकल आई. यह देख पूरे परिवार के होश फाख्ता हो गए. देखते ही देखते बात पूरे गांवभर में फैल गई. लोग दहशत में आ गए.

डर के मारे वन विभाग को सूचना गई. बाद में कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने नागिन को पकड़ ही लिया. तब जाकर लोगों की जान में जान आई. मामला अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौतिया गांव का है. बताया जा रहा है कि नाग पंचमी के दिन नागिन निकल आने से ग्रामीणों ने पूरी रात दहशत में काटी.

नाग पंचमी के दिन नागिन निकली

ग्रामीणों ने बताया- प्रवेश दीक्षित के घर में नाग पंचमी के दिन नागिन निकल आई. ग्रामीणों नें बताया कि 15 दिन पूर्व ग्रामीणों से नाग मर गया था, जिस कारण नागिन अपने नाग का बदला लेने के लिए आई थी. पूरी रात नागिन ने उत्पाद मचाया और ग्रामीणों को दहशत में डाले रखा. सुबह होते ही तत्काल ग्रामीणों द्वारा वन विभाग की टीम को कॉल किया. सूचना मिलने पर तत्काल वन विभाग की टीम मौका पर पहुंची और नागिन पकड़ने कर रेस्क्यू चालू कर दिया. वन विभाग की टीम कड़ी मशक्कत के बाद नागिन को पकड़ पाई. वन विभाग की टीम द्वारा नागिन को पकड़ने के दौरान नागिन गुस्से में फन ऊपर करके डराती रही.

बरसात में बाहर निकल आते हैं सांप

वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि बरसात के मौसम के कारण घरों में चूहों के शिकार करने की वजह से सांपों के निकलने की संभावना बढ़ जाती है. वन विभाग की टीम द्वारा नागिन के रेस्क्यू के बाद पर परिजनों नें राहत की सांस ली. वन विभाग की टीम नागिन को अपने साथ ले गई.

Advertisements