कई लोग कुछ चीजों को बड़ा ही लकी मानते हैं और उनका मानना होता है कि अगर ये चीजें हमारे पास रहेगी तो किस्मत यकीनन हमारा साथ देगी. यही कारण है कि लोग लकी चीजों की खोज में कितने भी पैसे खर्च करने के लिए तैयार हो जाते हैं और इसका फायदा कुछ ऐसे दुकानदार उठाते हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां बैंक की मिट्टी लोगों के लिए लकी साबित हो रही है और लोग इसके लिए मुंह मांगी कीमत देने के लिए भी तैयार है.
दरअसल हुआ यूं कि चीन में इस समय बैंक की मिट्टी को लक से जोड़कर उसका बिजनेस चल रहा है और हैरानी की बात तो ये है कि लोग इसके मुंहमांगी कीमत को देने के लिए तैयार है. हालांकि, बैंक की मिट्टी वाले ट्रेंड का विरोध भी हो रहा. SCMP के मुताबिक इस तथाकथित बैंक मिट्टी को दुकानदार 888 युआन (करीब 10,200 रुपये) की है. इसको लेकर कहा जा रहा है कि ये बैंक में रखे गमलों और नोटों से निकलने वाले धूल है. । जिसे खरीदने से धन और सौभाग्य मिलता है
कहा से ला रहे दुकानदार मिट्टी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1 दुकानदार 4 तरह की मिट्टी बेचता है, जो कथित तौर पर 5 मेन चीनी बैंकों से लाई गई है और पांच बैंक एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना, चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक, बैंक ऑफ चाइना, इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना और बैंक ऑफ कम्युनिकेशंस है. जिन्हें चाइना का सबसे अमीर बैंक कहते हैं. दुकानदार का दावा है कि उसके यहां मिलने वाली मिट्टी इन पांच बैंकों से इकट्ठा की गई है. एक रिपोर्ट की माने तो इस मिट्टी का सबसे सस्ता हि्स्सा 24 युआन (करीब 275 रुपये) में बेचा जा रहा है.
ऐसा लोग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि लोगों का मानना है कि इन मिट्ठी को अपने घर में रखने से पैसे में बढ़ोत्तरी होती है और घर से नेगेटिव एनर्जी दूर चली जाती है. इसको लेकर दुकानदार हम लोग इस मिट्टी को दोपहर के समय इकट्ठा करते हैं और इस मिट्टी से घर में सौभाग्य लाने का दर 999.999 प्रतिशत है. इसको लेकर दुकानदारों ने कुछ वीडियो भी शेयर किया, जिसमें कुछ लोग बैंक के पास मिट्टी खोदते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर कई ग्राहकों ने भी कहा कि इससे हमें काफी ज्यादा फायदा हो रहा है.