छुट्टी पर आया जवान 28 दिनों से लापता:बालोद में काम पर जा रहा कहकर निकला; मां रोते हुए बोली-बेटे को ढूंढने में मदद करें

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में छुट्टी पर घर लौटा जवान पिछले 28 दिनों से लापता है। शेजसिंह मंडावी (25) अपने बीमार पिता के इलाज के लिए छुट्टी लेकर 2 फरवरी को घर आया था। लेकिन 6 मार्च को वह अचानक घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा।

Advertisement

मामला रनचिराई थाना क्षेत्र के कलंगपुर गांव का है। शेजसिंह मंडावी कश्मीर के 48वीं बटालियन पर तैनात है। घर में वह अपना 3-4 फोन और डॉक्यूमेंट भी छोड़ दिया है और जाते समय स्पोर्टस ड्रेस पहनकर निकला था।

बेटे के नहीं मिलने से घर वाले काफी परेशान है। बीमार पिता की हालत लगातार बिगड़ रही है और मां रो-रोकर अपने बेटे की सलामती की दुआ कर रही है। मां ने प्रशासन से कहा कि बेटे को ढूंढने में उनकी मदद करें।

काम के लिए घर से निकला लेकिन काम पर पहुंचा नहीं

 

शेजसिंह मंडावी के चाचा दुर्गाप्रसाद ने बताया कि वो जब घर आया था तब पिता के इलाज के लिए हॉस्पिटल भी जाता था। 6 मार्च को घर से बोलकर निकला कि काम में वापस जा रहा हूं लेकिन गया नहीं। बाद में पता चला कि काम में पहुंचा ही नहीं। बाद में बहुत ढुंढे मिला नहीं। घर में ही अपना फोन और डॉक्यूमेंट छोड़ दिया है।

10 मार्च को थाने में रिपोर्ट दर्ज

परिजनों ने हरसंभव जगह तलाश करने के बाद 10 मार्च को रनचिराई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बावजूद कोई सुराग नहीं मिलने पर अब वे प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं

परिवार ने कलेक्टर को भी आवेदन सौंपकर जवान को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि शासन-प्रशासन जल्द से जल्द कार्रवाई कर जवान को खोजने में मदद करे।

प्रशासन से मदद की गुहार

शुरुआत में परिजनों को लगा कि उनका बेटा वापस कश्मीर चला गया है लेकिन सेना के जवानों ने परिवार वालों को सूचना दी कि शेजसिंह अभी तक काम पर नहीं लौटा है। इसके बाद परिजन परेशान होकर प्रशासन से मदद मांग रहे है।

लापता जवान की तलाश जारी

एएसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। सरहदी क्षेत्रों के थानों में भी संपर्क किया गया है। साथ ही अखबारों और चैनलों में भी इस्तिहार दिया गया है। फिलहाल तलाश जारी है।

Advertisements