जवान की बाइक गाय से टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, बाइक में लगी भीषण आग, जवान की हालत गंभीर, बाइक जलकर खाक

एक हादसे में जवान की हालत गंभीर है। घटना बालोद जिले के उमरादाह गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बालोद पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक पवन ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, आरक्षक अपनी ड्यूटी पूरी कर बालोद से अपने गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में अचानक सामने आए एक गौवंश से उनकी बाइक की टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी और उसमें तुरंत आग लग गई।

देखते ही देखते बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। वहीं, पवन ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

अधिकारियों ने पहुंचकर जाना हालचाल

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी और एसडीओपी अस्पताल पहुंचे और घायल आरक्षक का हालचाल जाना। आरक्षक को समय रहते इलाज मिल गया, जिससे उनकी स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

गौवंश की लापरवाह घूमने पर उठे सवाल

इस हादसे के बाद एक बार फिर सार्वजनिक सड़कों पर बेसहारा घूम रहे मवेशियों की समस्या पर सवाल खड़े हो गए हैं। आए दिन ऐसे हादसे सामने आते हैं, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़कों पर घूमते आवारा जानवरों की रोकथाम के लिए कदम उठाए जाएं।

Advertisements