यूपी के कन्नौज में कथित तौर पर दहेज उत्पीड़न से त्रस्त एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अजब कारनामा कर डाला. खुलासा होने पर पुलिस भी हैरत में पड़ गई. दरअसल, उसने दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में समझौता करने के लिए दोस्त के जरिए अपने ससुर और साले के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया. यही नहीं उन्हें मुकदमे में फंसाने के लिए झोलाछाप डॉक्टर दोस्त के जरिए अपने सिर में फर्जी चोट भी लगवा ली.
जब पुलिस ने गहनता से जांच-पड़ताल की तो सारा खेल उजागर हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक, उसके भाई, दोस्त और झोलाछाप डॉक्टर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामला इलाके में चर्चा विषय बना गया है.
आपको बता दें कि हरदोई के थाना सांडी के निवासी मोहम्मद दीन ने अपनी बेटी महजबीन की शादी 2023 में कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीटोला निवासी नसीब उर्फ नसीम से की थी. मारपीट व दहेज उत्पीड़न को लेकर महजबीन ने अपने पति नसीम व देवर रईस के खिलाफ सांडी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इसी को लेकर नसीम परेशान था. ऐसे में उसने अपने भाई रईस के साथ मिलकर हाजीगंज निवासी दोस्त दिग्विजय से संपर्क किया.
दिग्विजय ने अपने दोस्त संजू कठेरिया को पूरी बात बताई. फिर 25 हजार रुपये का लालच देकर नसीम के ससुर-साले पर फर्जी एससी-एसटी की रिपोर्ट दर्ज कराने की बात तय हुई. नसीब ने 23 अक्टूबर को ससुर और साले को घर बुलाया और फिर योजना के अनुसार रईस और दिग्विजय अपने साथ संजू कठेरिया को लेकर जलालपुर सरवन निवासी झोलाछाप डॉक्टर फैज आलम के पास गए. जहां झोलाछाप डॉक्टर फैज आलम ने संजू के सिर में धारदार चीज से घाव कर दिया. संजू जख्मी हालत में सदर कोतवाली पहुंचा और नसीम के ससुर और साले आसिफ के खिलाफ मामूली विवाद में मारपीट और धारदार हथियार से हमला करने का मुकदमा दर्ज करा दिया.
पुलिस ने संजू कठेरिया की तहरीर पर मोहम्मद दीन और आसिफ के खिलाफ एससी-एसटी में मुकदमा दर्ज कर लिया. मामले की जांच सीओ सिटी कमलेश कुमार ने जब शुरू की तो पूरा केस ही फर्जी निकला. इसके बाद नसीम, रईस, दिग्विजय सिंह, संजू कठेरिया एवं झोलाछाप डॉक्टर फैज आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मामले में सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि सदर कोतवाली में मारपीट और एससी एक्ट में एक मुकदमा दर्ज किया गया था. इसकी विवेचना मेरे द्वारा की जा रही थी. जांच में पता चला कि आरोपी और पीड़ित एक दूसरे को जानते तक नहीं थे, फिर भी उनके खिलाफ साजिश के तहत मुकदमा दर्ज करवा दियागया.
बकौल सीओ- हरदोई के रहने वाले दिन मोहम्मद ने अपनी पुत्री की शादी कन्नौज के काजी टोला के रहने वाले नसीम से की थी और शादी के बाद से इन लोगों के बीच विवाद चल रहा था. इसी के तहत दीन मोहम्मद द्वारा हरदोई में एक मुकदमा दिखाया गया था अपने दामाद नसीम और उसके परिजनों पर. जिसके बाद नसीम ने षड्यंत्र रचा और उसमें संजू को शामिल किया. फिर संजू के सिर पर एक झोलाछाप डॉक्टर फैज आलम द्वारा झूठी चोट बनवाई गई. उस चोट के आधार पर मेडिकल कराकर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया. जब पूरी जानकारी कलेक्ट कराई गई और संजू कठेरिया से दीन मोहम्मद की पहचान कराई गई तो उसने कहा कि मैं इनको जानता ही नहीं. धीरे-धीरे सारी परतें खुल गईं और षड्यंत्र में शामिल सभी लोगों की पहचान हो गई. फिलहाल, पांच लोगों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है.