GPM: जिला मुख्यालय से दूरस्थ आदिवासी वनांचल बस्ती बगरा, आमगांव के होनहार खिलाड़ी सुंदर सिंह कुशराम ने 47वीं राष्ट्रीय पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर जिले और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता पंजाब के लुधियाना में आयोजित की गई थी, जिसमें छत्तीसगढ़ से 16 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
सुंदर सिंह कुशराम के शानदार प्रदर्शन ने न केवल उनके गांव, बल्कि पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया. पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पर उनके आगमन पर स्थानीय लोगों ने बाजे-गाजे के साथ भव्य स्वागत किया. वहीं, जब स्वर्ण पदक वीर अपने गांव बस्ती बगरा पहुंचे, तो वहां उत्सव का माहौल छा गया. ग्रामीणों ने फूल-मालाओं, गुलदस्तों और जुलूस के साथ उनका जोरदार स्वागत किया.
इस उपलब्धि ने न केवल सुंदर सिंह की मेहनत और लगन को उजागर किया, बल्कि आदिवासी अंचल के युवाओं के लिए एक प्रेरणा भी स्थापित की है.