गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में सारबहरा पेंड्रारोड़ रेलवे ट्रेक पर एक नाबालिग की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक की पहचान गौरेला ब्लॉक के मड़ना के अमराइयाँ टोला निवासी नोबिल सिंह के रूप में हुई है जो अपने पिता की बिगड़ी हुई मोटरसाइकिल बनाने के लिए घर से निकला था.
दरअसल उंसके पिता की मोटरसाइकिल पतरकोनी गाव के पंचायत भवन के पास बिगड़ गई थी जिसके बाद पिता ने अपने बेटे नोबिल सिंह को बाइक बिगड़ने की जानकारी मोबाइल फोन से अपने बेटे को दी इसके बाद नोबेल सिंह अपने पिता दया राम की बाइक को बनाने के लिए अपने घर से कुछ पाना पेचिस लेकर पतरकोनी पंचायत भवन जाने को घर से निकला. रास्ते में पतरकोनी अंडरब्रिज के पास ब्रिज के अंदर काफी पानी भरा होने के कारण नोबिल अंडरब्रिज के अंदर से ना जाकर पैदल अंडरब्रिज के ऊपर से रेलवे ट्रैक के किनारे किनारे पतरकोनी पंचायत भवन की ओर जाने के लिए निकला था तभी पीछे से आ रही बिलासपुर शहडोल मेमू लोकल की चपेट में आने से नोबिल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घटना की जानकारी रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल आरपीएफ को दिया जिसके बाद आरपीएफ और गौरेला पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है.