Vayam Bharat

पिता की बिगड़ी बाइक बनवाने जा रहा था बेटा, ट्रेन की चपेट में आने से हो गई मौत,पुलिस जांच में जुटी

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में सारबहरा पेंड्रारोड़ रेलवे ट्रेक पर एक नाबालिग की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक की पहचान गौरेला ब्लॉक के मड़ना के अमराइयाँ टोला निवासी नोबिल सिंह के रूप में हुई है जो अपने पिता की बिगड़ी हुई मोटरसाइकिल बनाने के लिए घर से निकला था.

Advertisement

दरअसल उंसके पिता की मोटरसाइकिल पतरकोनी गाव के पंचायत भवन के पास बिगड़ गई थी जिसके बाद पिता ने अपने बेटे नोबिल सिंह को बाइक बिगड़ने की जानकारी मोबाइल फोन से अपने बेटे को दी इसके बाद नोबेल सिंह अपने पिता दया राम की बाइक को बनाने के लिए अपने घर से कुछ पाना पेचिस लेकर पतरकोनी पंचायत भवन जाने को घर से निकला. रास्ते में पतरकोनी अंडरब्रिज के पास ब्रिज के अंदर काफी पानी भरा होने के कारण नोबिल अंडरब्रिज के अंदर से ना जाकर पैदल अंडरब्रिज के ऊपर से रेलवे ट्रैक के किनारे किनारे पतरकोनी पंचायत भवन की ओर जाने के लिए निकला था तभी पीछे से आ रही बिलासपुर शहडोल मेमू लोकल की चपेट में आने से नोबिल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल आरपीएफ को दिया जिसके बाद आरपीएफ और गौरेला पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है.

Advertisements