दुनिया पर तीसरे विश्व युद्ध का खतरा मंडराने लगा है. ईरान- इजराइल के बीच शुरू हुई जंग के बाद मिडिल ईस्ट गंभीर तनाव से गुजर रहा है.इजराइल ने हाल ही में हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार गिराया था.जिसके बाद ईरान ने बदला लेने की धमकी दी थी. ईरान ने मंगलवार देर रात इजराइल पर सैकड़ों मिसाइलों से हमला कर दिया और अपनी धमकी सच कर दी.
इस हमले ने अस्थिर मिडिल ईस्ट की स्थिति को और ज्यादा जटिल बना दिया है। ईरान- इजराइल के बीच शुरू हुआ युद्ध सिर्फ दोनों देशों तक सीमित नहीं रह सकता बल्कि इसका पूरी दुनिया पर असर पड़ सकता है. कुछ देश ईरान की तरफ हैं जबकि कुछ देश इजराइल के साथ खड़े हैं. इस वक्त दुनिया लंबी जंग की आशंकाओं से घिरी हुई है. इन आशंकाओं के बीच अब सवाल है कि क्या बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच हो रही है ? दरअसल बाबा वेंगा ने तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी की है.
अधिकतर भविष्यवाणियां हुई हैं सच साबित बुल्गेरिया की रहने
वाली नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की अधिकतर भविष्यवाणियां सच साबित हुई. इसके कारण उन्हें बाल्कन क्षेत्र की नास्त्रेदमस कहा जाता है.नास्त्रेदमस फ्रांसीसी ज्योतिषी थे, जिन्हें उनकी सटीक भविष्यवाणियों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है.
वर्ष 5079 तक की कर दी थीं भविष्यवाणी
साल 1911 में बाबा वेंगा का जन्म हुआ था और 1996 में 86 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई थी.बाबा वेंगा ने अपनी मौत से पहले सन 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी थीं. बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन.अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियी की थीं, जो पूरी सच साबित हुई हैं.
तृतीय विश्व युद्ध की है भविष्यवाणी
बाबा वेंगा की सबसे अधिक डराने वाली भविष्यवाणी तृतीय विश्व युद्ध की है.उन्होंने दावा किया था कि साल 2024 में तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत होगी.उन्होंने कहा था कि 2024 में आतंकी घटनाओं की लहर आएगी.इसके अलावा उनका दावा था कि एक देश जैविक हथियारों का टेस्ट भी कर सकता है.
अब विशेषज्ञों ने भी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को ज्यादा डराने वाली बताया है.एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बकिंघम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एंथनी ग्लीज ने बीते दिनों कहा था कि ईरान-इजराइल के बीच तनाव ने तीसरे विश्व युद्ध की आशंका को और बढ़ा दिया है.एक धागे पर दुनिया की शांति लटकी हुई है जो कभी टूट सकता है.