हर व्यक्ति के शरीर पर कहीं न कहीं तिल जरूर पाया या पाए जाते हैं. कुछ तिल जन्म के साथ ही होते हैं तो कुछ समय के साथ बन जाते हैं. सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, व्यक्ति के शरीर पर मौजूद तिलों का भी अपना एक अलग मतलब होता है. किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर यदि होंठ (Mole On Lips) या फिर उसके आस-पास तिल हो तो वह लोगों का ध्यान बहुत जल्दी अपनी ओर खींचता है. खासतौर पर यदि किसी महिला के होंठ पर तिल हो तो ये बहुत ही आकर्षक (Attractive) लगता है. होंठो पर तिल शुभ और अशुभ दोनों तरह के होते हैं.
होंठ के बाईं ओर ऊपरी हिस्से पर तिल का होना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसी महिलाओं को जीवनसाथी की ओर से सहयोग प्राप्त नहीं होता है. लेकिन ऐसी महिलाएं बहुत जल्दी ही अपने स्वभाव से दूसरों को प्रभावित कर देती हैं.
होंठ के निचले हिस्से पर दाईं ओर तिल का महत्व
जिन महिलाओं के होंठों के निचले हिस्से पर दाईं ओर तिल होता है, वे अपने काम में निपुण होती हैं इसी कारण ये अपने कार्यक्षेत्र में लोगों के बीच लोकप्रिय रहती हैं. समय के साथ आगे बढ़ना और चीजों को अपनाना इनकी प्रवृत्ति होती है. ये हर परिस्थिति में स्वयं को संभालाना अच्छे से जानती हैं. बात की जाए इनकी लव लाइफ की तो ये काफी रोमांटिक होती हैं.
निचले होंठ के बाईं ओर तिल का महत्व
यदि किसी महिला के होठों के निचले हिस्से पर बाईं ओर तिल होता है तो वो अच्छे कपड़े पहनने और अच्छा भोजन करने का शौक रखती हैं. इसके साथ ही ऐसी महिलाएं अपनी चीजों को बहुत अच्छे से संभालकर रखती हैं. लव लाइफ की बात करें तो ये महिलाएं अपने जीवनसाथी से बहुत प्रेम करती हैं और उनके साथ इनका व्यवहार सदैव अच्छा रहता है.
होंठ के ऊपर तिल का महत्व
अगर किसी महिला के होंठों के ऊपर तिल हो तो वह बहुत बातूनी होती हैं. केवल इतना ही नहीं ये महिलाएं बहुत ही मधुर बोलती हैं जिससे लोग बहुत जल्दी इनकी ओर आकर्षित हो जाते हैं. होंठ के ऊपर तिल विलासिता और कामुकता को दर्शाता है. इन महिलाओं को महंगी चीजें खरीदने का शौक होता है. ये महिलाएं अपने कार्यक्षेत्र में खूब परिश्रम करती हैं और उच्च अधिकारियों के पंसदीदा रहती हैं.
होंठ के ऊपर दाईं ओर तिल का महत्व
जिन महिलाओं के होंठ के दाईं ओर के ऊपरी हिस्से पर तिल होता है, वो जीवनसाथी के मामले में बहुत भाग्यशाली होती हैं. वो जिन्हें पसंद करती हैं उनसे उन्हें बहुत प्यार मिलता है. ऐसी महिलाएं अपने लाइफ पार्टनर के लिए ईमानदार रहती हैं. उनके पार्टनर भी उनके लिए उतने ही ईमानदार रहते हैं. लेकिन जो लोग इन्हें पसंद नहीं होते, उनसे बात भी करना पसंद नहीं करतीं. ऐसी महिलाएं सुख-सुविधाओं भरा जीवन जीना पसंद करती हैं.