भोपाल। रंगमंच की नर्सरी कहे जाने वाले शहर भोपाल में अपनी मंचीय मौजूदगी से खास पहचान बनाने वाले स्व प्रदीप अहिरवार की प्रथम पुण्यतिथि पर नाट्य संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। प्रदीप के साथी कलाकारों द्वारा दी जाने वाली इस आदरांजलि में शहर और प्रदेश भर के मंच कलाकार शामिल होंगे।
रंगकर्म संस्था रंग मोहल्ला सोसाइटी के अदनान खान ने बताया कि प्रदीप ने अपनी अल्पायु में मंच पर बड़ा जीवन जिया है। उनकी मंच कलाकार, निर्देशक और लेखक के तौर पर कई यादें मंचीय दुनिया में बिखरी हुई हैं, जो उन्हें हमेशा प्रदीप को लोगों के बीच जिंदा रखने वाली हैं। अदनान ने बताया कि एक हादसे से असमय प्रदीप को हमसे दूर कर दिया।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
लेकिन उनकी यादों को हम हमेशा अपने साथ रखने वाले हैं। इसी आदरांजलि को प्रदीप अहिरवार की पहली बरसी पर नाट्य संगीत प्रस्तुति के साथ कलाकारों से शेयर करेंगे। अदनान ने बताया प्रदीप को प्रथम पुण्यतिथि पर राजधानी के एलबीटी सभागार में खास प्रस्तुति दी जाएगी। 28 जून को शाम 6 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के कलाकार और प्रदीप के चाहने वाले मौजूद रहेंगे।