छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बिलासपुर में एक महिला स्टेशन मास्टर ने सहकर्मी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी स्टेशन मास्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल, पीड़िता रायगढ़ में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात है. उसकी पहचान नागपुर में पदस्थ स्टेशन मास्टर अनमोल घनश्याम वाकोडीकर से हुई थी. दोनों के बीच धीरे-धीरे प्रेम संबंध बन गए.
शादी का वादा कर दिया झांसा
महिला का आरोप है कि अनमोल ने उसे शादी का वादा किया. इसके बाद उसने बिलासपुर बुलाकर CMD चौक के होटल में ठहराया और वहां शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद दोनों में नज़दीकियां बढ़ीं तो महिला ने उससे शादी का बोला. लेकिन जब महिला ने शादी के लिए कहा तो अनमोल ने साफ मना कर दिया. ठुकराए जाने के बाद महिला ने तारबाहर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने क्या कहा ?
इस मामले को लेकर CSP ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच में जुटी है.