होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की प्रतिमा का अनावरण, आयुष मंत्री ने दी नई योजनाओं की सौगात

अयोध्या : देवकाली स्थित डॉ. बृज किशोर होम्योपैथिक महाविद्यालय में होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया.इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

Advertisement

 

मंत्री ने कहा कि यह प्रतिमा महाविद्यालय परिसर में आने वाले हर विद्यार्थी और चिकित्सक को न सिर्फ श्रद्धा अर्पित करने का अवसर देगी, बल्कि उन्हें चिकित्सा सेवा के उच्च आदर्शों के लिए प्रेरित भी करेगी.उन्होंने डॉ. हैनीमैन के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सामान्य परिवार से निकलकर एलोपैथी में डॉक्टरी की और फिर होम्योपैथी जैसी नई चिकित्सा पद्धति की आधारशिला रखी, जो आज भारत में लाखों लोगों के उपचार का माध्यम है.

आयुष मंत्री ने किया कई योजनाओं का ऐलान
आयुष मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आयुष क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए सतत प्रयास कर रही है। बनारस में एक नया राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज स्थापित किया गया है और अयोध्या में भी जल्द ही नया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज प्रारंभ होगा.

 

उन्होंने बताया कि जैसे ही ज़िला प्रशासन से ज़मीन उपलब्ध होगी, महाविद्यालय में छात्रावासों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.इसके बाद मास्टर डिग्री कोर्स भी शुरू करने की योजना है.

 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्थापित आयुष मंत्रालय को सनातन चिकित्सा परंपराओं के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का उदाहरण बताया.साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पारंपरिक चिकित्सा विधाओं को निरंतर प्रोत्साहित करने की सराहना की.

दवाओं और स्टाफ की नहीं होगी कमी

मंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रदेश के सभी आयुष अस्पतालों में दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की गई है और जल्द ही शिक्षकों, डॉक्टरों तथा फार्मासिस्टों की नियुक्तियां कर इस क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा.

समारोह में कई गणमान्यजन रहे मौजूद

कार्यक्रम में विधायक रामचन्दर यादव, रामजन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र, महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र, स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.समारोह में सभी ने डॉ. हैनीमैन के योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की और होम्योपैथी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

 

 

Advertisements