Vayam Bharat

ये क्या… खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार, ताश के पत्तों की तरह बिखरे 10 स्टॉक

बजट सप्ताह (Budget Week) के पहले पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock Market) की खराब शुरुआत हुई. खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम हो गए. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स इंडेक्स (Sensex) 490 अंक की गिरावट के साथ 76000 के नीचे ओपन हुआ और देखते ही देखते ये 578 अंक तक टूट गया. तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) करीब 160 अंक फिसल गया. इस बीच जोमैटो (Zomato) से लेकर Adani Ports, Tata Motors के शेयर बुरी तरह टूटकर कारोबार कर रहे थे.

Advertisement

सेंसेक्स ने लगाया 578 अंक का गोता
सोमवार को शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होने पर BSE Sensex ने अपने पिछले बंद 76,190.46 के स्तर से फिसलकर 75,700.43 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की और देखते ही देखते मिनटों में ये गिरावट और बढ़ गई. 10 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 578 अंक की गिरावट लेकर 75,612 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया. निफ्टी का भी हाल सेंसेक्स जैसा ही नजर आया और अपने पिछले बंद 23,092.20 के लेवल से टूटकर 22,940.15 के स्तर पर ओपनिंग करने के बाद NSE Nifty भी करीब 160 अंक की गिरावट लेकर 22,911 के लेवल पर ट्रेड करता दिखाई दिया.

नहीं थम रही Zomato की गिरावट
शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के दौरान बीएसई लार्जकैप में शामिल 30 शेयरों में से 28 ने लाल निशान पर ट्रेडिंग शुरू की. इनमें सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों की बात करें, तो ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो सबसे आगे रही और इसमें गिरावट का सिलसिला लगातार जारी नजर आया. सप्ताह के पहले दिन खबर लिखे जाने तक Zomato Share 2.78% गिरकर 209.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

इन शेयरों में भी बड़ी गिरावट
जोमैटो स्टॉक के अलावा जिन अन्य शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली, उनमें Adani Ports Share, IndusInd Bank Share और Tata Motors Share शामिल हैं, जो करीब 2 फीसदी के आस-पास फिसल गए. इसके अलावा मिडकैप कंपनियों में शामिल AU Bank Share (7.81%), IDFC First Bank Share (7%) और Paytm Share (5.43%) गिरकर कारोबार कर रहा था.

स्मॉलकैप कैटेगरी की कंपनियों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली और इनमें सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों पर नजर डालें, तो CreditAcc Share (15.61%) फिसलकर कारोबार कर रहा था, तो वहीं NewGen Share (10%) तक टूट गया. इसके अलावा Tejas Network Share भी 8.90% की गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया.

Advertisements