Vayam Bharat

स्टोन को बेशकीमती डायमंड बताकर 6 करोड़ में विदेशी महिला को बेचा, शातिर बाप-बेटे की तलाश में पुलिस

जयपुर का सराफा मार्केट विश्व पटल पर अपने अनूठे आभूषण और ज्वेलरी के लिए जाना जाता है. यहां सोने-चांदी के अलावा हीरे के गहनों की डिमांड रहती है. जिन्हें खरीदने के लिए देश-प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट आते हैं. मगर, एक बाप और बेटे की जोड़ी ने अमेरिका की रहने वाली एक महिला को चूना लगाते हुए 6 करोड़ के नकली जेवर बेच दिए. साथ ही नकली गहनों के नकली सर्टिफिकेट भी थमा दिया.

Advertisement

दरअसल, जयपुर के रामा रोडियम दुकान से 2 साल पहले अमेरिका की रहने वाली चेरिश नाम की महिला ने 6 करोड़ के गहने खरीदे थे. इसके बाद उन गहनों को लेकर वह अमेरिका चली गई. फिर उसने एग्जीबिशन में स्टॉल लगाई. इस दौरान उसे पता चला कि उसके जेवर नकली हैं. इसके बाद वो शिकायत करने के लिए एक महीने पहले वापस जयपुर पहुंची. 11 मई को ज्वेलर्स की दुकान रामा रोडियम पर चेरिश पहुंची और नकली ज्वेलरी की शिकायत की. लेकिन उलटे ज्वेलर्स गौरव सोनी विदेशी महिला से ही उलझ गया.

इसके बाद उसने यूएस एंबेसी को इस ठगी की सूचना दी और फिर 18 मई को ज्वेलर्स राजेंद्र सोनी और उसके बेटे गौरव के खिलाफ माणक चौक पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई. इसी बीच ज्वेलर्स ने भी विदेशी महिला के खिलाफ लूट-पाट की झूठी शिकायत दी. लेकिन जब पुलिस ने गहनों की जांच करवाई, तो नकली ज्वेलरी बचने के तथ्य सामने आए.

साथ ही चांदी के आभूषणों पर पॉलिश कर 300 रूपये के स्टोन को बेशकीमती डायमंड बताकर 6 करोड़ में विदेशी महिला को बेचने की पुष्टि हुई. घटना को लेकर राधा कृष्ण सोनी ने बताया कि हमें विश्वास भी नहीं हो रहा कि वो ऐसा कुछ कर सकते है. क्योंकि पढ़ा लिखा परिवार और शुरू से ही मेहनत करके पैसा कमाया है. इनके दादा रामचंद्र सोनी के नाम पर ही उन्होंने रामा रोडियम नाम की फर्म बनाई, लेकिन ऐसा क्या लालच आ गया जो ऐसा कांड कर दिया. इससे पूरे जयपुर का नाम खराब हो रहा है.

एडिशनल DCP बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि विदेशी महिला ने जो डायमंड खरीदे उसमें डायमंड की जगह मोशनाइट पत्थर था और गहनों में जो गोल्ड की मात्रा 14 कैरेट होनी चाहिए थी वो केवल 2 कैरेट निकली. इसी बात को लेकर महिला की जब ज्वेलर्स से नोकझोंक हुई और उसने थाने में शिकायत देने की बात कही. ऐसे में ज्वेलर्स राजेंद्र और गौरव ने महिला को जबरदस्ती रोकने का प्रयास किया, जो दुकान के CCTV में कैद हो गया.

जब पुलिस ने पड़ताल की तो मामला झूठा निकला. इसके बाद बाप और बेटा दोनों फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने फर्जी हॉल मार्क सर्टिफिकेट जारी करने वाले नंदकिशोर को गिरफ्तार कर मुख्य आरोपी गौरव सोनी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है. वहीं, महिला की शिकायत के बाद चार शिकायतें और भी पुलिस को मिली है, जिसमें गौरव सिंह और राजेंद्र सोनी के द्वारा उनके साथ भी करोड़ो की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इसकी जांच पड़ताल कर रहे हैं.

Advertisements