और कितने लोगों को बनाया शिकार? आठ शादियां, 50 लाख की ठगी… ‘दूसरी पत्नी बनकर रहूंगी’ कहने वाली महिला टीचर की कहानी कर देगी हैरान

‘मैं दूसरी पत्नी बनकर रह लूंगी…’ इस मासूमियत भरे वादे की आड़ में नागपुर की एक महिला टीचर ने आठ पुरुषों से शादी की. इसके बाद करीब 50 लाख रुपये की ठगी कर डाली. सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर वह खुद को तलाकशुदा बताती थी. इमोशनल रूप से कमजोर पुरुषों को फांस लेती थी. शादी के कुछ हफ्तों बाद ही झगड़े का बहाना बनाकर ब्लैकमेलिंग शुरू करती, और कोर्ट केस के नाम पर मोटी रकम वसूल कर गायब हो जाती. आखिरकार यह ‘लुटेरी दुल्हन’ पुलिस के हत्थे चढ़ गई है, जिससे चौंकाने वाली कहानी सामने आई है.

नागपुर की गिट्टीखदान पुलिस ने समिरा फातिमा को अरेस्ट किया है. वह उच्च शिक्षित है और शिक्षिका भी रह चुकी है. उसने आठ पुरुषों से शादी की, उन्हें ब्लैकमेल कर लाखों रुपए की ठगी कर ली. समिरा फातिमा की ठगी का तरीका बेहद प्लानिंग के साथ चौंकाने वाला था. वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी और खास तौर पर विवाहित या उम्रदराज पुरुषों को टारगेट करती थी. खुद को तलाकशुदा और अकेला बताती थी. वह इमोशनल अटैच होकर लोगों को फंसा लेती थी. बातचीत के बीच सिंपैथी के बाद वह शादी का प्रपोजल देती और कुछ ही दिनों में शादी कर लेती थी.

शादी के बाद शुरू होता था असली खेल

शादी के चंद दिनों बाद ही समिरा जानबूझकर झगड़े की स्थितियां पैदा करती थी. फिर अपने नए पति को यह कहकर धमकाना शुरू करती थी कि वह कोर्ट केस कर देगी या परिवार को बदनाम कर देगी. इन सब धमकियों के बीच वह ‘सेटलमेंट’ के नाम पर मोटी रकम ऐंठती थी. पीड़ितों ने अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह दबाव बनाती थी और रकम लेकर गायब हो जाती थी.

समिरा ने एक स्कूल में टीचर के रूप में काम भी किया था. उसने अपने पढ़े-लिखे और शालीन दिखने वाले व्यक्तित्व की आड़ में ठगी का मकड़जाल बुन रखा था. एक तरफ वह समाज की प्रतिष्ठित महिला दिखती थी, वहीं दूसरी तरफ उसने लोगों को फंसाकर लाखों की ठगी की.

डेढ़ साल तक फरार, चाय की टपरी से अरेस्ट

गुलाम पठान नाम के पीड़ित व्यक्ति ने मार्च 2023 में गिट्टीखदान थाने में समिरा के खिलाफ केस दर्ज कराया था. शिकायत में कहा गया था कि समिरा ने अब तक आठ पुरुषों से शादी कर लगभग 50 लाख रुपये की ठगी की है. इन मामलों में 10 लाख रुपये की ठगी के पक्के सबूत भी हैं.

इस शिकायत के बाद समिरा डेढ़ साल तक फरार रही. पुलिस ने उसके ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह चकमा देती थी. आखिरकार वह नागपुर के सिविल लाइंस इलाके की एक टपरी पर चाय पीते समय पुलिस की नजर में आ गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

अनुमान लगाया जा रहा है कि ठगी के शिकार और भी लोग हो सकते हैं. पुलिस अब फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. गिट्टीखदान थाने की सहायक पुलिस निरीक्षक शारदा भोपले के अनुसार, आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements