मध्य प्रदेश के इंदौर के खूडेल थाना क्षेत्र में फिल्म ‘दृश्यम’ की तरह एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. इसके बाद उसकी लाश को एक तालाब में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया, लेकिन घटना के 15 दिन बाद पुलिस ने इस पूरे ही मामले में हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी रोहित और उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पकड़े गए आरोपी रोहित ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक विशाल की बहन से उसका अफेयर था, जिसके चलते विशाल ने रोहित को धमकी दी थी कि अगर वह और उसकी बहन के नजदीक दिखा तो उसे मार देगा.
रोहित ने विशाल को रास्ते से हटाने के लिए फिल्म ‘दृश्यम’ की तरह उसकी हत्या कर दी. जिस तरह से ‘दृश्यम’ में अजय देवगन हत्याकांड की घटनाओं का अंजाम देने के बाद लाश को ठिकाने लगाता है. उसी तरह आरोपी रोहित ने सबसे पहले युवक को मिलने के लिए बुलाया. इस दौरान रोहित के साथ उसका दोस्त विक्रम भी मौजूद था. विशाल के आते ही रोहित और विक्रम ने मिलकर विशाल से झगड़ा किया और अपने पास मौजूद पिस्तौल से विशाल पर फायरिंग कर दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
गड्ढे में लाश को दफना दिया
इसमें विशाल की मौत हो गई. इसके बाद दोनों आरोपियों ने खूडेल थाना क्षेत्र में मौजूद एक तालाब के नजदीक गड्ढा खोदा और उसमें विशाल की लाश को दफना दिया गया. यही नहीं उन्होंने विशाल के मोबाइल से विशाल के परिजनों को मैसेज भी कर दिया कि वह कुछ दिनों के लिए सांवरिया सेठ घूमने जा रहा है और उसके बाद उस फोन को सांवरिया सेठ जाने वाली बस में रख दिया.
परिजनों ने पुलिस से की शिकायत
इसके बाद जब काफी दिनों तक विशाल घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत खूडेल पुलिस में की. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर मृतक को चिन्हित किया, लेकिन उसकी लोकेशन कई जगहों पर आई. इसी दौरान पुलिस को कुछ लोगों ने बताया की घटना वाले दिन विशाल रोहित से मिलने के लिए गया हुआ था. इसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार किया. जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने घटना का खुलासा कर दिया.
रोहित और उसका साथी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने आरोपी रोहित और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं डीएसपी उमाकांत चौधरी का कहना है कि पूरे मामले में पुलिस ने घटना के 15 दिन बाद इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया. जिस जगह पर आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शव को गड्ढे में दफनाया था. वहां से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के अस्पताल भेजा है और पूरे ही मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.