इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में नीट और बैंक की परीक्षा में चयन न होने से परेशान छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक गारगी सुमन(23) निवासी श्रीराम नगर पालदा ने सोमवार को फांसी लगा ली थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वजन ने बताया कि जब छात्रा ने फांसी लगाई, वह घर पर अकेली थी। छोटा भाई घर पहुंचा तो वह फंदे पर थी।
गारगी कई वर्षों से नीट की तैयारी कर रही थी। लेकिन दो बार कम अंक आने के कारण वह सफल नहीं हो सकी।
इसके बाद उसने बैंक की परीक्षा की तैयारी की, लेकिन इसमें भी वह सफल नहीं हो सकी।
इसके बाद से वह काफी परेशान रहने लगी थी। इसी बीच उसके छोटे भाई की भी शासकीय नौकरी लग गई थी।
इसके बाद उसे ऐसा लगने लगा था कि मुझसे छोटा भाई भी अब कमाने लगा है, लेकिन मैं कुछ नहीं कर पा रही हूं।
वह पढ़ाई को लेकर काफी प्रेशर में थी। परिवार के सदस्य भी उसे कई बार समझाइश देते थे।
संभवत इसी से आहत होकर उसने यह कदम उठाया होगा।
घटना के बाद से जिस कमरे में फांसी लगाई थी, पुलिस ने जांच के लिए उसमें ताला लगा दिया है।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सफल नहीं होने के कारण शहर में आए दिन आत्महत्या की घटना
हो रही है।