बलरामपुर : वाड्रफनगर ब्लॉक के अंतर्गत पशुपतिपुर कन्या आश्रम से एक गंभीर मामला उजागर हुआ है.यहां कन्या छात्रावास की अधीक्षिका के पति का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.ग्रामीणों का आरोप है कि अधीक्षिका का पति लंबे समय से नियमों की अनदेखी करते हुए छात्रावास परिसर में रह रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधीक्षिका के पति का नाम लक्षनधारी सिंह है, जो शासकीय हाई स्कूल पण्डरी में पदस्थ हैं.नियमों के मुताबिक छात्रावास परिसर में अधीक्षिका के अलावा किसी अन्य व्यक्ति, विशेषकर पुरुष सदस्य का निवास करना प्रतिबंधित है.इसके बावजूद लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि इस विषय पर कई बार आपत्ति भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई अब अधीक्षिका के पति का वीडियो वायरल होने के बाद छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं.ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि नाबालिग छात्राओं की सुरक्षा ऐसे हालात में खतरे में पड़ सकती है.
वीडियो सामने आने के बाद से शिक्षा विभाग और आदिवासी विकास विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह छात्राओं के रहने और पढ़ाई की व्यवस्था की गई है, वहां नियम विरुद्ध तरीके से पुरुष सदस्य का रहना विभागीय लापरवाही का बड़ा उदाहरण है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि अधीक्षिका और उनके पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.वहीं प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल यह मामला पूरे वाड्रफनगर इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग छात्राओं की सुरक्षा एवं सरकारी तंत्र की जिम्मेदारी को लेकर विभागीय अधिकारियों से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.