कुरुद/रायपुर: छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार को लेकर कई दिनों से चला आ रहा सस्पेंस अब खत्म होने वाला है. छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार 20 अगस्त को होगा. बुधवार को विधायक गजेंद्र यादव, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल शपथ लेंगे. तीनों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की. इससे पहले वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल और राज्यपाल रमन डेका चर्चाओं को जन्म दिया लेकिन अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने दस दिन पहले ही मुलाकात का समय मांगा था.
तीनों विधायकों की सीएम से मुलाकात
मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और अंबिकापुर राजेश अग्रवाल ने सोमवार रात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की. उसके बाद तय हो गया कि तीनों विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा.
हरियाणा के तर्ज पर छग में भी केबिनेट विस्तार
तीन मंत्रियों की शपथ के साथ ही यह तय हो गया है कि छत्तीसगढ़ में भी हरियाणा की तर्ज पर अब 14 मंत्री होगे. साय केबिनेट में अभी मुख्यमंत्री समेत 11 मंत्री हैं. छत्तीसगढ़ की तरह हरियाणा की विधानसभा में भी 90 विधायक है. हरियाणा में बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री हैं. लिहाजा, हरियाणा के फॉर्मूले को छत्तीसगढ़ में भी लागू करते हुए 3 और मंत्री बनाए जा सकते हैं. छत्तीसगढ़ में राज्य बनने के बाद से 13 मंत्री ही बनते आए हैं. नियम के तहत 90 विधायकों में 13 मंत्री बन सकते हैं. इसलिए मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री भी हो सकते हैं.
आज साय कैबिनेट की बैठक, 21 को विदेश रवाना होंगे सीएम
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री साय ने 17 अगस्त को राज्यपाल से मुलाकात की थी. उसके बाद साय ने मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत दिए थे. मुख्मयत्री 21 अगस्त से विदेश प्रवास पर रहेंगे. माना जा रहा था कि उससे पहले कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया जाएगा. सोमवार देर रात स्पष्ट हुआ कि 20 अगस्त को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. उससे पहले 19 अगस्त को साय कैबिनेट की बैठक होगी.