बिहार NDA में सीएम चेहरे पर बढ़ा सस्पेंस, JDU ने कहा- नीतीश ही रहेंगे मुख्यमंत्री

बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान ने NDA के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस बढ़ा दिया है। शाह ने कहा कि बिहार में NDA का सीएम चेहरा विधानसभा चुनाव के बाद तय होगा। उनके इस बयान से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।शाह ने अपने इंटरव्यू में साफ किया कि बिहार विधानसभा चुनाव NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा, लेकिन अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह चुनाव नतीजों के बाद तय किया जाएगा। इस बयान के बाद कयास लगने लगे कि बीजेपी चुनाव बाद मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोक सकती है।

JDU ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के MLC गुलाम गौस ने कहा, “हमारी बिल्ली हमी से म्याऊं। बीजेपी यह न भूले कि केंद्र में उनकी सरकार JDU के समर्थन से टिकी है। बिहार में अगला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे और इस पर कोई समझौता नहीं होगा।” उन्होंने गठबंधन की मजबूती के लिए एकजुटता की जरूरत पर जोर दिया।

JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी दोहराया कि नीतीश कुमार ही NDA के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास, महिला सशक्तिकरण और कानून-व्यवस्था में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं और जनता का भरोसा उन्हीं पर है।वहीं, विपक्ष ने भी मौके का फायदा उठाया। कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अमित शाह ने खुद मान लिया कि बीजेपी चुनाव तक नीतीश का इस्तेमाल करेगी और बाद में हटाने की योजना है।” उन्होंने बीजेपी पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए तंज कसा, “बीजेपी यानी बड़का झूठा पार्टी।”

राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि बिहार में बीजेपी अपनी स्थिति को मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है। महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी भविष्य में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, नीतीश कुमार की लोकप्रियता और OBC-महिला वोटरों में उनकी पकड़ को नजरअंदाज करना बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा।2020 विधानसभा चुनाव में NDA ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में 125 से ज्यादा सीटें जीती थीं। बीजेपी को 74 सीटें और जेडीयू को 43 सीटें मिली थीं। बावजूद इसके नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे। JDU का कहना है कि नीतीश के नेतृत्व में बिहार में विकास की नई इबारत लिखी गई है और आगामी चुनाव में भी चेहरा वही रहेगा।

Advertisements