छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां आयोजित डिज्नी लैंड मीना बाजार मेले में 15 फीट से भी ऊंचे झूले की मोटर अचानक खराब हो गई. मोटर खराब होने से करीब 15-20 लोग करीब डेढ़ घंटे तक इतनी ऊंचाई पर अटके रहे. गनीमत रही कि इस दौरान किसी की तबीयत खराब नहीं हुई और न ही किसी की मौत हुई.
डेढ़ घंटे तक 15 फीट की ऊंचाई पर अटकी रही सांसें!
रायगढ़ में जन्माष्टमी के मौके पर डिज्नी लैंड मीना बाजार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में बच्चों के लिए कई छोटे और बड़े झूले लगाए गए हैं. मेले में बड़ी संख्या में लोग भी पहुंच रहे हैं. इस दौरान अचानक एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक झूले की मोटर अचानक चलते-चलते खराब हो गई. इस कारण करीब 15-20 लोग डेढ़ घंटे तक 15 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर लटके रहे.
नहीं हुई कोई अनहोनी
गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई. इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. झूला फंसने की जानकारी मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया और मेला प्रबंधन को इस पूरी घटना की जानकारी दी गई.
क्रेन से उतारा गया नीचे
घटना की जानकारी मिलने के बाद मेला प्रबंधन मुस्तैद हुआ और संचालक ने क्रेन बुलवाया. इसके बाद झूले में फंसे सभी लोगों को एक-एक कर झूले से निचे उतारा गया.
बड़ा हादसा होते-होते टला
गनीमत रही कि समय रहते झूले में फंसे सभी लोगों को क्रेन की मदद से नीचे उतार लिया गया. नहीं तो इस मेले में एक बड़ा हादसा हो सकता था. अब तक मोटर खराब होने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. वहीं, इस हादसे को लेकर मेला संचालकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.