आधी रात को टीचर अपनी गर्लफ्रेंड को स्कूल लेकर पहुंचा, दोनों के शोर से जाग गए पड़ोसी, फिर जो हुआ…

बिहार के पूर्णिया में एक सरकारी शिक्षक अपने ही स्कूल में प्रेमिका के साथ रासलीला करते हुए पकड़े गया. स्कूल के अंदर से दोनों का शोर सुनकर पड़ोसी जाग गए. हल्ला मचा तो बाकी के गांव वाले भी वहां आ गए. टीचर और उसकी गर्लफ्रेंड को उन्होंने पकड़ लिया. लेकिन रात का फायदा उठाते हुए टीचर वहां से भाग निकला. जबकि, उसकी प्रेमिका ने पूरी बात गांव वालों और पुलिस को बताई कि वो यहां क्यों आई थी.

Advertisement

मामला धमदाहा प्रखंड के सरसी थाना क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय चंपावती का है, जहां सहरसा निवासी सहायक गुजराल आर्या ने प्रेमिका को मिलने बुलाया था. प्रेमिका भी सहरसा जिले के सोनवर्षा की रहने वाली है. घटना शुक्रवार देर रात की है. स्कूल के अंदर शिक्षक को लड़की के साथ पाकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. नाराज ग्रामीणों ने बाहर से स्कूल का मेन गेट लॉक कर दिया और पुलिस बुला लिया. शनिवार शाम लड़की के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ आवेदन दिया है.

पिछले दरवाजे से भाग निकला प्रेमी

प्रेमिका ने बताया कि दोनों के बीच पिछले 6 साल से अफेयर चल रहा था. वो दोनों अक्सर एक दूसरे से छिपकर मिलते रहते थे. प्रेमिका पिछले 6 महीने से शादी की जिद पर अड़ी थी. लड़का उसकी बात टाल रहा था. इस बात से वो उससे नाराज था. प्रेमी ने इस बार फिर उसे मिलने बुलाया. वो भी प्रेमी के सरकारी स्कूल पहुंच गई. प्रेमी ने स्कूल गेट को अंदर से लॉक कर दिया.आधी रात गए दोनों के बीच शादी को लेकर बहस शुरू हो गई. इस पर लड़के ने शादी से साफ इनकार कर दिया. तेज आवाज सुन ग्रामीण वहां आ पहुंचे और उन्होंने पुलिस बुला लिया. इसके बाद उनका प्रेमी उसे छोड़कर स्कूल के पिछले दरवाजे से भाग निकला.

शिक्षक का मोबाइल बंद आ रहा

मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमिका को लेकर थाने चले आई. परिजनों को थाने बुलाकर लड़की को सौंप दिया. परिजनों ने स्थानीय थाना में शिक्षक के खिलाफ आवेदन दिया है. वहीं, इस मामले पर ग्रामीणों ने घटना को निंदनीय बताया. ग्रामीणों ने कहा इससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. विद्यालय के प्रिंसिपल विजय कुमार ने बताया कि घटना स्कूल अवधि के बाद की है, वो कुछ नहीं कह सकते. सहायक शिक्षक का मोबाइल बंद आ रहा है.

Advertisements