उत्तर प्रदेश के बांदा में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक टीचर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. टीचर का शव घर के बाहर खून से लथपथ मिला है. सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया और परिजनों से पूछताछ की. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला शहर कोतवाली की काशीराम कॉलोनी का है. यहां टीचर अजय निगम अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते थे. अजय कोचिंग पढ़ाते थे. उन्हें लोग सरजी के नाम से बुलाते थे. अजय ने नौ साल पहले अपनी पत्नी को छोड़कर एक मुस्लिम युवती से लव मैरिज की थी.
घटना के वक्त टीचर की पत्नी अपने घर में बच्चों के साथ सो रही थी. टीचर की पत्नी का कहना है कि बदमाशों ने पहले उन्हें घर से बुलाया और बेरहमी से हत्या कर दी. आंखों में चोट के निशान और सिर कुचला हुआ था. फिलहाल पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.
परिजनों ने कहा कि देर रात किसी ने अजय को बुलाया और घर के बाहर हत्या कर दी. सुबह जब आसपास के लोगों ने देखा तो जानकारी हुई. घर के बाहर शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया. आंखों में चोट के निशान थे. सिर बुरी तरह कुचला गया है.
परिजनों ने कहा कि हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं थी, न किसी से कोई विवाद था. अजय ने लव मैरिज की थी. उसके तीन बच्चे हैं. दूसरी शादी के बाद अजय को परिजनों ने घर से निकाल दिया था. पुलिस इस मर्डर की हर एंगल से जांच में जुटी है. एसपी ने मामले के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया है.
घटना को लेकर क्या बोले पुलिस अधिकारी?
बांदा के DSP अजय कुमार सिंह ने कहा कि थाना कोतवाली नगर में सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव घर के बाहर पड़ा हुआ है. तत्काल मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक का नाम अजय है. उसके शरीर मे गंभीर चोट के निशान हैं. मामले के खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया गया है. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.