अंबिकापुर। सरगुजा जिले के प्रतापगढ़ (सीतापुर ) स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल की दूसरी की छात्रा से पिटाई के आरोपों से घिरी मातृ शिक्षिका नम्रता गुप्ता को बर्खास्त कर दिया गया है। उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना नहीं देने के आरोप पर विद्यालय के प्रभारी शिक्षक राजीव कुमार सिंह को आगामी आदेश तक के लिए छुट्टी पर भेज दिया गया है। उक्त कार्रवाई डीएवी संस्थान (छत्तीसगढ़ क्षेत्र) के क्षेत्रीय अधिकारी ने दी है।
घटना की जांच के आदेश
घटना की जांच के आदेश भी दिए गए हैं। 10 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। क्षेत्रीय अधिकारी ने सरगुजा कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी , थाना प्रभारी के साथ डीएवी के अधिकारियों को पत्र भेजकर उक्त कार्रवाई की जानकारी भी दे दी है। डीएवी प्रबंधन ने छात्रा को शारीरिक दंड देने की घटना को गंभीरता से लिया है
छात्रा और स्वजन के आरोपों को देखते हुए शारीरिक दंड देने के आरोप पर शिक्षिका को बर्खास्त किया गया है। प्रभारी शिक्षक को इस आरोप पर अनिश्चतकाल के लिए अवकाश में भेज दिया गया है कि उन्होंने शारीरिक दंड देने वाली मातृ शिक्षिका के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की और न ही क्षेत्रीय कार्यालय को घटना की सूचना दी थी।
छात्रा के स्वजन का आरोप था कि घटना की शिकायत जब उन्होंने स्कूल प्रबंधन से की तो उन्होंने यातना देने से साफ इनकार कर दिया। कुछ बच्चों को खड़ा कर दिया गया कि ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है। शिक्षक-शिक्षिका भी स्वजन के आरोप को झुठलाने में लग गए थे।