स्कूली बच्चियों को गुड-बैड टच सिखाने वाली टीचर को मिलेगा अवॉर्ड, मिलिए बिहार की वायरल टीचर खुशबू से

बिहार के बांका जिले की एक शिक्षिका, खुशबू कुमारी, का पढ़ाने का तरीका बहुत ही खास है. उनकी पढ़ाने की शैली इतनी अनोखी है कि हर कोई उनकी तारीफ करता है. वह जिस तरह से बच्चों को पढ़ाती हैं, वह ऐसा तरीका है जिसे भूल पाना मुश्किल होता है. शिक्षिका खुशबू के पढ़ाने के तरीके सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं और लोग उनकी वी़डियोज को काफी पसंद करते हैं. जब भी कोई माता-पिता खुशबू के पढ़ाने का तरीका देखते हैं, तो उन्हें भी चाहते हैं कि उनके बच्चे भी इसी शिक्षिका से पढ़ें. और अब उन्हें सरकार की तरफ से सम्मान भी दिया जा रहा है.

शिक्षिका को दिया जाएगा पुरुस्कार

खुशबू कुमारी को गुड टच और बैड टच सिखाने में उनकी अनूठी पहल के लिए जाना जाता है. उन्होंने विशेष रूप से लड़कियों को गुड टच और बैड टच के बीच अंतर समझाया है. उन्हें शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में सम्मानित किया जाएगा.

आजकल छोटे बच्चों के साथ यौन शोषण और छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं, और अक्सर इसके बारे में पता चलने में देरी हो जाती है. खुशबू कुमारी ने इस समस्या से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उनके गुड टच और बैड टच पर आधारित शिक्षण वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए हैं. इस वीडियो में खुशबू कुमारी छात्र-छात्राओं के बीच प्रैक्टिकल तरीके से सिखाती हैं कि गुड टच और बैड टच क्या होता है. खुशबू कुमारी बच्चों को यह सिखाती हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति, चाहे वह कोई भी हो, अगर आपको गलत तरीके से छूता है तो तुरंत इसका विरोध करें. इसके अलावा, ऐसी घटनाओं की जानकारी अपने माता-पिता और शिक्षक को जरूर दें. उनकी यह पहल बच्चों को सुरक्षा और आत्म-रक्षा के महत्व को समझाने में अहम भूमिका निभा रही है.

वर्णमाला का वीडियो वायरल

इसी तरह सोशल मीडिया पर खुशबू की बच्चों को पढ़ाते हुए भी वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में खुशबू बच्चों को वर्णमाला सिखा रही हैं. वायरल वीडियो में शिक्षिका खुशबू आनंद अपने हाथों के इशारों से स्कूली बच्चों को हिंदी की मात्राएं समझा रही हैं. बच्चों को आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अ: मात्राएं समझाने का तरीका वाकई में लाजवाब है. खुशबू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मात्रा का ज्ञान, बच्चों की समझ बेहतर तरीके से विकसित हो इसके लिए हमें भी कभी-कभी बच्चा बनना पड़ता है और बच्चा बनकर बच्चों को पढ़ाना व सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में मदद करना अत्यंत ही आनंद की अनुभूति देता है.’

सोशल मीडिया पर शिक्षिका खुशबू के पढ़ाने की तरीके की खूब तारीफ की जाती है. इस बार भी कई यूजर्स ने मात्राएं सिखाने के तरीके की खूब सरहाना की है. एक यूजर ने लिखा, ‘शिक्षा को सुगम और रोचक बनाने में कामयाब.’ वहीं दूसरे यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, ‘अगर ऐसे ही शिक्षक हमारे देश में अधिक हो जाएं तो शिक्षा प्रणाली सही होगी.’

Advertisements
Advertisement