फिल्म ‘बेबी जॉन’ की टीम पहुंची उज्जैन, वरुण धवन समेत पूरे स्टार कास्ट ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद

उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार सुबह भस्म आरती के दौरान फिल्म जगत की मशहूर हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला. एक्टर वरुण धवन, एक्ट्रेस वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश और डायरेक्टर एटली ने भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.

Advertisement

वरुण धवन ने नंदी हॉल में लगाया ध्यान

फिल्म डायरेक्टर एटली अपनी आगामी फिल्म ‘बेबी जॉन’ की टीम के साथ मंदिर पहुंचे थे. 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म की सफलता के लिए सभी ने भगवान महाकाल से प्रार्थना की. सुबह लगभग 4 बजे पूरा स्टार कास्ट मंदिर परिसर में भस्म आरती के लिए पहुंच गया था और करीब 2 घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भस्म आरती का विशेष दर्शन किया. आरती समाप्त होने के बाद टीम ने गर्भगृह की देहरी से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.

महाकाल का आशीर्वाद बहुत जरूरी : वरुण धवन

भस्म आरती में स्टार कास्ट की उपस्थिति के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी ने सभी भक्तों का विनम्रता से अभिवादन किया. एक्टर वरुण धवन ने कहा, “बाबा महाकाल के दर्शन से ऊर्जा मिली है, काफी अच्छा महसूस हो रहा है और उनका आशीर्वाद हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. कल हमारी फिल्म ‘बेबी जॉन’ रिलीज हो रही है और हम सभी ने इसकी सफलता के लिए प्रार्थना की है.” बता दें कि फिल्म “बेबी जॉन” 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Advertisements