सहारनपुर में OYO होटल पर टीम ने मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए युवक-युवतियां

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर प्रशासन ने नानौता-सहारनपुर रोड पर स्थित एक ओयो होटल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हड़कंप मचा दिया. लंबे समय से होटल में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं. इसी क्रम में आज एसडीएम रामपुर मनिहारान डॉ. पूर्वा शर्मा के नेतृत्व में पुलिस व अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम ने अचानक होटल पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक टीम ने होटल के कई कमरों की तलाशी ली.

इस दौरान दर्जनभर से अधिक युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. पुलिस ने मौके से सभी को हिरासत में ले लिया. वहीं होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में होटल के संचालन में कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं. एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा ने बताया कि होटल को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए यह संयुक्त कार्रवाई की गई.

जांच में सामने आया कि होटल प्रबंधन सुरक्षा और कानूनी नियमों की घोर अनदेखी कर रहा था. इसी कारण प्रशासन ने होटल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया. एसडीएम ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध या अनैतिक गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और होटल कारोबारियों में भी खौफ का माहौल देखा जा रहा है.

Advertisements
Advertisement