दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे के बाद बिहार के पटना में भी प्रशासन चौकन्ना है. यहां लगातार कोचिंग संस्थानों की जांच की जा रही है. कोचिंग सेंटरों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में है. अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान कई कोचिंग सेंटरों में खामी मिली है. इसी दौरान SDM Khan Sir के कोचिंग सेंटर पर जांच करने पहुंच गए. इस दौरान अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के राजेंद्र नगर के कोचिंग में हुई घटना के बाद पटना के SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर दल बल के साथ कई कोचिंग संस्थानों की जांच करने निकले. इस दौरान जांच टीम खान सर (Khan Sir) की कोचिंग में भी जायजा लेने पहुंची.
Bihar: The Patna district administration has acted swiftly following the drowning deaths of three students in a Delhi coaching center's basement. Today, under Patna Sadar SDM Shrikant Kundlik Khandekar, a joint inspection by the Patna Fire Brigade, Education Department, Municipal… pic.twitter.com/2NBzfTexff
— IANS (@ians_india) July 30, 2024
इस दौरान जब वे खान सर के GS रिसर्च सेंटर पहुंचे तो पहले तो खान सर के कर्मचारियों ने SDM को क्लासरूम दिखाने के नाम पर सीढ़ियों से खूब ऊपर नीचे कराया, लेकिन क्लासरूम नहीं दिखाया. वहीं SDM जब खान सर को ढूंढ़ने लगे तो खान सर के कर्मचारी फिर SDM को घुमाने लगे, लेकिन दस मिनट बाद SDM ने खान सर को ढूंढ़ लिया.
SDM और उनके लाव लश्कर के साथ मीडिया को देख खान सर असहज होने लगे. इस दौरान उन्होंने मीडिया को अपने कमरे से बाहर कर दिया. मीडिया के बाहर निकलने के कुछ ही मिनट बाद SDM भी बाहर आ गए और कहा कि खान सर ने कोचिंग के सभी दस्तावेज देने के लिए समय मांगा है और कल सभी दस्तावेज दिखाने दफ्तर आएंगे.
SDM ने बताया कि हमने आज 30 कोचिंग सेंटर्स की जांच की है, जिसमें पाया गया कि बहुत कम जगह में ज्यादा स्टूडेंट पढ़ रहे हैं. कई कोचिंग का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है. वहीं कई संस्थानों में फायर सिस्टम होना चाहिए. फायर NoC होना चाहिए, वो भी नहीं है.