Vayam Bharat

कप्तान के सपोर्ट में टीम ने सिर मुंडवाए, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान, वीडियो वायरल

कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसे किसी को नहीं होना चाहिए. इस बीमारी का सामना करने से किसी की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है. इस मुश्किल वक्त में इंसान को अपने करीबी लोगों से समर्थन और प्यार की जरूरत होती है. कहते हैं यहीं प्यार और साथ उसे कैंसर जैसी बीमारी से जंग लड़ने की ताकत देता है.

Advertisement

स्वीडन के फुटबॉल क्लब कालमार एआईके के खिलाड़ियों ने इसी भावना के तहत एक दिल छू लेने वाला कदम उठाया. क्लब के कप्तान मार्कस हेमन को इस गर्मी में कैंसर डाइग्नोस हुआ था और कीमोथेरेपी के चलते उन्होंने अपने सारे बाल खो दिए. उनके समर्थन में, टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपने सिर मुंडवाने का फैसला किया.

खिलाड़ियों ने एक भावुक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें सभी ने एकसाथ अपने सिर मुंडवाए. वीडियो के आखिर में जब हेमन लॉकर रूम में आते हैं, तो भावनाओं से भर जाते हैं. अपने टीम के खिलाड़ियों का ये प्यार देखकर वे अपने आंसू नहीं रोक पाते. फुटबॉल टीम का ये इमोशनल वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pubity (@pubity)

इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा-यह सच में एक भाईचारा है.एक अन्य कमेंट में लिखा गया-टीम इसी को कहते हैं. जहां हर कोई एक दूसरे के लिए खड़ा है.एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा की यह एक फुटबॉल टीम नहीं, यह एक भाईयों की टीम है.एक और सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो पर अपना इमोशन शेयर करते हुए लिखा- मेरे लिए फुटबॉल खिलाड़ी वे वर्ल्ड कप वाले लोग हैं, ये अनजान खिलाड़ी नहीं.

टीम के खिलाड़ियों के सिर मुंडवाने का वीडियो क्लब के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया गया. यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया है. स्वीडिश फुटबॉल क्लब कालमार एआईके ने अपने कप्तान के इलाज के लिए एक मैच आयोजित किया और फंडरेज भी शुरू किया.

Advertisements