शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के साखी गांव में तहसीलदार शनि द्विवेदी के साथ रेत के अवैध कारोबारी ने गाली गलौज कर अभद्रता की और उनके सामने रेत भरे ट्रैक्टर को तालाब में ले जाकर खाली कर दिया, ताकि कार्रवाई से बच सके। घटना के बाद तहसीलदार ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर थाने में खड़े कर जांच कर रही है। तहसीलदार ने बताया कि वह साखी गांव में एक जमीनी विवाद के मामले में सीमांकन करवाने जा रहे थे। रास्ते में राजस्व की भूमि से एक ट्रैक्टर रेत का अवैध परिवहन करते मिला। वाहन चालक को ट्रैक्टर से साइड लेने के लिए हूटर बजाया, तो ट्रैक्टर चालक ने फोन से अपने वाहन मालिक आशीष तिवारी को सूचना दी।
रेत लदे वाहन को तालाब में उतार दिया
इसके बाद तहसीलदार के वाहन को साइड देते हुए ट्रैक्टर चालक वाहन खड़ा कर भाग गया। इसके बाद ट्रैक्टर मालिक आशीष तिवारी निवासी साखी भी वहां पहुंच गया। ट्रैक्टर मालिक को लगा कि तहसीलदार उसके वाहन को जब्त करने आए हैं, तो वह तहसीलदार से विवाद करने लगा। अपने भतीजे को भी बुला लिया और तहसीलदार को गाली गलौज की। इसी बीच भतीजे ने रेत लदे वाहन को पास में तालाब में उतार कर पानी में रेत गिरा दी।
तहसीलदार ने यह भी बताया कि वह सीमांकन के मामले में यहां आए थे, वाहन को जब्त करने नहीं। इसके बाद भी आरोपियों ने तहसीलदार से झगड़ते हुए कहने लगे कि तुम्हें अधिकार नहीं है, तुम वाहन को जब्त करो। देखता हूं और गाली गलौज कर झूमाझपटी की। दबाव बनाकर ट्रैक्टर-ट्राली घर ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को आरोपित के घर से जब्त किया है।
ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर ली
ब्यौहारी पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहसीलदार शनि द्विवेदी ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक ने विवाद करते हुए झूमा-झपटी की है और तालाब में रेत खाली कर वाहन घर ले गया था, लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके घर से ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर कार्रवाई में लिया है। घटना के बाद वाहन मालिक तहसीलदार पर मारपीट का आरोप लगा रहा है।
उल्लेखीय है कि ब्यौहारी क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार फिर तेजी से बढ़ गया है। रुका तो कभी नहीं जबकि यहां एक पटवारी और एसआई की जान भी जा चुकी है। यहां से लगे बाणसागर थाना क्षेत्र में तो हमेशा रेत का अवैध करोबार चलता है। यहां तो कुछ पुलिस कर्मी या थाना प्रभारी रेत का कारोबार संचालित कराने के लिए अपनी पोस्टिंग कराते हैं।