Vayam Bharat

इटावा में नहीं थम रहा दबंगो का आतंक, युवक की जमकर की पिटाई, Video वायरल होते ही पकड़ाए…

इटावा : जिले में एक युवक के साथ मारपीट की गई. जिसमें 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की, फिर उसका वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया वायरल वीडियो पुलिस के हाथ लगा और पुलिस ने कार्रवाई की.

Advertisement

वायरल हुए वीडियो में कुछ लड़के एक युवक को जमीन पर पटककर जमकर पीटते हुए दिखाई दिए हैं. पहले युवक पर थप्पड़ों की बारिश की फिर उसको जमीन पर गिरा दिया गया. इतने में मन नहीं भरा तो फिर बाद में एक लड़का पीट रहे युवक को दोनों हाथों से उठाता है और जमीन पर पटक देता है. उसके मुंह पर लातों से हमला किया जाता है. वहीं पास में खड़ा दूसरा पिटाई का वीडियो बनाता है. जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है तो पुलिस हरकत में आकर कार्रवाई कर दी.

युवक की शिकायत पर कार्यवाही

दबंग के द्वारा पिटाई करने का वीडियो सिविल लाइन थाने का है. इस मामले में वादी ऋषभ पाल निवासी सरेया चुंगी थाना सिविल लाइन के द्वारा 8 दिसंबर 2024 को थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि 24 नंबर 2024 को वह नारायण कैंटीन पर बैठा चाय पी रहा था इसी दौरान उसके पड़ोसी दुर्गेश, पंकज, ओमप्रकाश, और सरवन त्रिपाठी आते हैं और मुझे सारंगपुर रेलवे लाइन के पास ले जाते हैं. जहां पर मेरी जमकर पिटाई करते हैं जब मैं विरोध करता हूं तो मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले जाते हैं.

पकड़े गए आरोपी

पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है कि युवक के साथ मारपीट करने वाले कहीं भागने की फिराक में है जिसके बाद पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच का तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है. पकड़े गए सभी आरोपी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनपद इटावा के रहने वाले हैं. वही पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल पहुंचाया.

Advertisements