छपिया में नहीं थम रहा चोरों का आतंक: ग्रामीणों ने पकड़े दो चोर, पुलिस पर उठ रहे सवाल

गोण्डा: थाना छपिया क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. हालात ये हैं कि ग्रामीण भय के साये में जीने को मजबूर हैं. बीते कुछ दिनों में जहां चोरों ने छह घरों को निशाना बनाया था, वहीं शुक्रवार रात एक बार फिर चोरों ने धावा बोलने की कोशिश की. लेकिन इस बार ग्रामीणों की सतर्कता से दो चोर रंगेहाथ पकड़े गए. जानकारी के मुताबिक, ग्राम सभा तेजपुर के मजरे कठोवा निवासी झीनकू वर्मा के घर में रात करीब 2 बजे चोरों ने लोहे का बक्सा और आलमारी तोड़ने का प्रयास किया.

तभी घर का ताला टूटा देख झीनकू वर्मा के साले विजय वर्मा जाग गए. उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए एक चोर को दबोच लिया, जबकि दूसरा भागने की कोशिश में था. ग्रामीणों के शोर मचाने पर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और शौचालय में छिपे दूसरे चोर को भी पकड़ लिया गया. पकड़े गए चोरों की पहचान नंदू (निवासी – तेजपुर ग्राम सभा) और दिनेश पासवान (निवासी – घनश्यामपुर ग्रांट, थाना छपिया) के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने चोरों की पिटाई भी की. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस चोरी की घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रही है और चोरों से मिलीभगत तक के आरोप लग रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते दिखाई दे रहे हैं.

 

लोगों का कहना है कि थाना क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. शाम ढलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल हो जाता है. स्थानीय लोग पूछ रहे हैं कि आखिर कब तक पुलिस मूकदर्शक बनी रहेगी और कब तक चोर बेखौफ वारदातें करते रहेंगे. ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करे, अन्यथा क्षेत्र में बढ़ता आक्रोश किसी बड़े विरोध का रूप ले सकता है.

Advertisements
Advertisement