Left Banner
Right Banner

बहराइच के सुजौली क्षेत्र में हिंसक वन्य जीवों का लगातार बढ़ता आतंक, देर रात घर में घुसकर पालतू मवेशी को बनाया निवाला

बहराइच जिले के कर्तानियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज के चांद खा पुरवा गांव में किशोर के घर के अंदर हाते में बंधी बकरी को तेंदुए ने देर रात अपना निवाला बना लिया , आवाज सुनकर घर के लोग दौड़े और शोर मचाया जिसके बाद तेंदुआ बकरी को छोड़ कर भाग गया और पास के लगे गन्ने के खेत में घुस गया जिससे ग्रामीण दहशत में है.

ग्रामीणों के मुताबिक पिछले कई दिनों से तेंदुआ लगातार गांव के आबादी क्षेत्र में दिख रहा है. जिसकी सूचना वन कर्मियों को दी गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन कर्मी मुंशी उमर, वाचर नरेंद्र भूषण,व वाचर विकास राजपूत पहुंचे और तेंदुए के हमले की पुष्टि की है और तेंदुए के हमले से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया है.

 

भाई मौके पर मौजूद नफीस, किशोर,रहमत, रफीक के साथ काफी संख्या में ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार तेंदुए की दहशत है रात होते ही तेंदुआ कभी किसी के घर के दीवाल पर तो कभी घर के बाहर दिख जाता है जिसके चलते ग्रामीण काफी दहशत में है ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है. इस दौरान मौके पर मौजूद वनकर्मियों ने बताया कि तेंदुए से बचाव हेतु रेंज के गांवों में मौजूद खंभों पर उजाले के लिए लाइट भी लगाई जा रही है जिससे तेंदुए के हमले में कमी आएगी

 

Advertisements
Advertisement