पहलगाम में जिन आतंकियों ने लोगों को मारा, उन्हें ऑपरेशन महादेव में ढेर कर दिया..अमित शाह का संसद में ऐलान

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में चर्चा चल रही है. इसको लेकर पहले विपक्ष की तरफ से तमाम सवाल किए गए थे. अब पूरे मामले पर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बीते दिन चलाए गए ऑपरेशन महादेव के बारे में कहा कि पहलगाम में जिन आतंकियों को लोगों ने मारा था, उन्हें ऑपरेशन महादेव में ढेर कर दिया गया है.

Advertisement

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही सेना की तरफ से आतंकियों की तलाश की जा रही थी. सेना लगातार पूरी घाटी में एक साथ कई सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसके साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही थी. बीते दिन जानकारी मिली कि पहलगाम में लोगों को मारने वाले आतंकी जंगल में छिपे हुए हैं.

पहलगाम के हमलावर ढेर

सेना ने इनपुट के तुरंत बाद ही आतंकियों के खात्मे का प्लान बनाया. इसके लिए पहले सेना की तरफ से ड्रोन से उनकी पहचान की गई. बाद में राष्ट्रीय राइफल के जवानों ने उन्हें ढेर कर दिया. मारे गए आतंकियों मेंएक सुलेमानी शाह था, जो लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक सदस्य था और जिस पर पहलगाम हमले का मुख्य शूटर और मास्टरमाइंड होने का संदेह था.

सेना और आतंकवादियों के बीच सुबह 11 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी. राष्ट्रीय राइफल्स और 4 पैरा यूनिट की टीम ने मुलनार इलाके में आतंकवादियों को टारगेट किया था. सेना की तरफ से तुरंत लिए गए इस एक्शन में भीषण गोलीबारी हुई. यही कारण है कि तीनों आतंकवादियों की मौत हो गई. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी साफ कर दिया है कि पहलगाम आतंकी हमलों के आरोपियों को सेना ने ढेर कर दिया है.

एफएसएल रिपोर्ट से हुआ सब साफ

गृहमंत्री ने बताया कि ‘ऑपरेशन महादेव में 3 आतंकी सुलेमान, अफगान, जिब्रान मारे गए हैं. कल रात चंडीगढ़ सारी चीजें भेजी गई. सारी रात मिलान किया गया, जो कारतूस जो मिले थे. उसकी एफएसएल रिपोर्ट तैयार की गयी. सभी साइंटिस्टों ने पुष्टि की है कि ये वही गोलियां हैं जो पहलगाम में चली थी, जो कारतूस मिले वो भी एम-9 और एके-47 मिले हैं.

22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. यहां आतंकवादियों ने पर्यटकों से धर्म पूछकर उन्हें जान से मारा था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद भारत ने इन आतंकियों का पता लगाने के लिए बड़े लेवल पर सर्च ऑपरेशन के साथ ही कई खुफिया ऑपरेशन भी चलाए थे. उन्हीं का नतीजा है कि 29 जुलाई को पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करने वाले आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया है.

Advertisements