Vayam Bharat

शराब की दुकान में घुसा चोर तो बोतल देखकर नहीं हुआ कंट्रोल, जमकर पी बीयर,और सुबह…

तेलंगाना के मेडक जिले से चोरी की एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है. मेडक जिले के नरसिंग मंडल में एक चोर शराब की दुकान में चोरी करने के लिए तो गया, लेकिन कर नहीं पाया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चोर नशे में इतना धुत्त था कि वह वहीं सो गया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि नरसिंगी मंडल केंद्र में कनकदुर्गा वाइन के प्रबंधक रविवार रात काम के घंटों के बाद दुकान में ताला लगाकर चले गए. सोमवार सुबह जब दुकान खोली गई तो कर्मचारियों ने देखा कि एक व्यक्ति शराब की दुकान में जमकर शराब पीकर पड़ा हुआ है. उसने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी और बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा.

चोरी के बाद दुकान में ही सो गया चोर

पुलिस ने बताया कि शराब की दुकान में घुसे शख्स ने पन्नी हटाकर सारे पैसे और शराब की बोतलें पैक कर लीं थ. ऐसे में जब वह दुकान से बाहर निकल रहा था तभी उसे वहां शराब की बोतलें देखकर लालच आ गया और उसने वहीं शराब पीना शुरू कर दिया. बहुत अधिक शराब पीने के बाद वह नशे में धुत हो गया और बेहोश हो गया. इसके बाद सुबह उसे दुकान के स्टाफ ने पकड़ लिया. दुकान के स्टाफ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. चोर के दुकान में घुसने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.

हालांकि अंदर घुसने के बाद चोर ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, उसने सब कुछ अच्छा किया, लेकिन उसे नशे की लत लग गई और वह बेहोश हो गया. पुलिस पीड़ितों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

दो लाख रुपये की चोरी

हाल ही में यूपी के चित्रकूट के महावीर नगर में शराब की दुकान में चोरों ने चोरी की थी. दुकान में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरों ने दो लाख रुपये नकद के साथ काफी मात्रा में शराब पार कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चोरों दुकान के पीछे गेट से अंदर घुसे थे. इसके बाद लगे सीसीटीवी कैमरे को डिस्कनेक्ट कर दिया और दुकान से रुपये और शराब लेकर भाग निकले.

Advertisements