छिंदवाड़ा में ज्वेलरी शॉप में सोने की नकली चेन रखकर असली काे चुरा लिया। आरोपी युवक ग्राहक बनकर चेन खरीदने के लिए आया था। उसने चेन देखने का कहकर उसे पहना और फिर उसे नकली चेन से बदल दिया। इसके बाद उसे लेकर वहां से निकल गया।
मामला नागपुर रोड स्थित एक ज्वेलरी शॉप में 8 मई का है। मंगलवार रात दुकान बंद करते समय चेन ट्रे देखने पर स्टाफ को पता लगा। इसके बाद जांच हुई तो थाने में मामल दर्ज कराया।
जांच करने पर पकड़ाई चोरी चोरी की घटना 8 मई की है। पिछले दिन कर्मचारियों ने ज्वेलरी की जांच की, तो एक चेन बिना टैग के पाई गई। शक होने पर सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया, जिसमें दो युवक नजर आए। पुलिस का मानना है कि वारदात में दोनों शामिल थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है, हालांकि अब तक दोनों पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
कोतवाली थाना निरीक्षक उमेश गोल्हानी ने बताया कि युवक कैप पहने ज्वेलरी खरीदने के बहाने दुकान में दाखिल हुआ। उसने चेन और अंगूठियां देखने की बात कही। जैसे ही कर्मचारी की नजर हटी, उसने चालाकी से नकली चेन को असली चेन से बदल दिया और मौके से फरार हो गया।