पूरे घर में की चोरी, फिर बिस्तर देख वहीं सो गया चोर… सुबह लोगों ने पकड़ा और कर की धुनाई; VIDEO

उत्तर प्रदेश के कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र स्थित मरियमपुर रेलवे लाइन मोहल्ले से चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शनिवार देर रात एक युवक दो सगे भाइयों के घर में चोरी के इरादे से घुसा, लेकिन नशे में इतना चूर था कि चोरी करने के बाद वहीं घर में बिस्तर पर सो गया. सुबह घरवालों ने जब उसे देखा तो हैरान रह गए. इसके बाद में मोहल्ले के लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.

घटना मरियमपुर रेलवे लाइन के रहने वाले विनोद कुमार और उनके छोटे भाई अनिल कुमार के घर से सामने आई. दोनों भाई आसपास रहते हैं और फैक्ट्री में काम करते हैं. देर रात मोहल्ले में ही रहने वाला अरुण कुमार नशे की हालत में पहले विनोद के घर में घुसा और अलमारी का लॉकर तोड़कर नकदी और गहने चुरा लिए. इसके बाद वह अनिल के घर में दाखिल हुआ और वहां भी अलमारी तोड़कर चोरी की.

बिस्तर पर पड़कर सो गया चोर

अरुण नशे में धुत था. ऐसे में उसने चोरी तो कर ली लेकिन चोरी करने के बाद अनिल के घर में ही बिस्तर पर लेट गया और वहीं गहरी नींद में सो गया. इसके बाद तड़के जब अनिल की नींद खुली तो उन्होंने एक अजनबी को अपने घर में सोता पाया. साथ ही अलमारी टूटी देखी तो वह डर गए. फिर उनकी नजर अरुण पर पड़ी. उन्होंने अरुण की तलाशी ली तो उसकी जेब से चोरी के गहने और नकदी बरामद हुई.

सुबह लोगों ने की जमकर पिटाई

अनिल ने शोर मचाया तो विनोद और मोहल्ले के बाकी मौके पर पहुंच गए और चोर की जमकर पिटाई कर डाली. सूचना पर पहुंची नजीराबाद थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और उससे चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी अरुण कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है. वह चोरी के इरादे से विनोद और अनिल के घर में घुसा था, लेकिन नशे में धुत होने की वजह से रात को घर में ही सो गया और सुबह लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisements